Breaking News

वाणिज्य कर अधिकारी अमित जायसवाल बने डिप्टी कलेक्टर


 

समाधान न्यूज 365: 

वाणिज्य कर अधिकारी अमित जायसवाल बने डिप्टी कलेक्टर

जौनपुर। यूपीपीएससी 2017 में सेल टैक्स इंस्पेक्टर के पद पर चयनित होने वाले अमित जायसवाल वर्ष 2018 में भी बाजी मार लिये। इस बार उनको डिप्टी कलेक्टर का पद प्राप्त हुआ। लगातार मिल रही उपलब्धि से उनके अलावा उनके परिवार सहित शुभचिंतकों में खुशी की लहर दौड़ गयी। बता दें कि श्री जायसवाल के पिता एक समाजसेवी के अलावा वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर में कार्यरत ओम प्रकाश जायसवाल हैं। लोक सेवा आयोग उत्तर प्रदेश के घोषित परिणाम में शामिल अमित जायसवाल से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि उनकी माता गृहणी श्रीमती चन्दा देवी हैं जिनका परिवार नगर के सिटी रेलवे स्टेशन के क्रासिंग के पास स्थित सद्भावना कालोनी में रहता है। उनके छोटे भाई किशन जायसवाल आई.आई.टी. गुवाहटी से लाइफ साइंस से पीएचडी कर रहे हैं तथा एकमात्र बहन अंतिमा जायसवाल आजमगढ़ में बीडीएस अंतिम वर्ष की छात्रा हैं। श्री जायसवाल ने बताया कि इस चयन का सारा श्रेय माता-पिता, गुरूजनों सहित शुभचिंतकों को जाता है। श्री जायसवाल के चयन की जानकारी होने पर जहां परिजनों, शुभचिंतकों व रिश्तेदारों में खुशी की लहर दौड़ गयी, वहीं पूर्वांचल विश्वविद्यालय, मानस प्रचारिणी सभा, जायसवाल समाज परिवार सहित अन्य ने बधाई दिया है।

लाइक व सबस्क्राइब करने के लिए नीचे दर्शित लिंक को क्लिक करें


https://www.instagram.com/srivastava9740/

No comments