जेसीआई शाहगंज सिटी ने पानी बचाने का दिया संदेश
समाधान न्यूज 365:
जेसीआई शाहगंज सिटी ने पानी बचाने का दिया संदेश
शाहगंज, जौनपुर। जेसीआई शाहगंज सिटी के सदस्यों एवं जूनियर जेसी सदस्यों ने सार्वजनिक स्थानों पर जल संचयन का संदेश देते स्टीकर चिपकाकर लोगों से पानी बचाने की अपील किया। यह कार्यक्रम जेसी सप्ताह के दूसरे दिन आयोजित हुआ। जेसी सप्ताह चेयरमैन राम अवतार अग्रहरि ने बताया कि प्रति वर्ष की तरह इस वर्ष भी संस्था द्वारा 9 से 15 सितंबर तक चलने वाला जेसी सप्ताह बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में सप्ताह के दूसरे दिन कार्यक्रम संयोजक निर्भय जायसवाल के नेतृत्व में जेसी एवं जेजे सदस्यों द्वारा सार्वजनिक स्थानों और जेसी सदस्यों के प्रतिष्ठानों पर स्टीकर चिपका कर लोगों को पानी बचाने का संदेश दिया गया। संस्थाध्यक्ष सौरभ सेठ ने कहा कि धरती पर पेयजल की समस्या लगातार बढ़ती जा रही है। ऐसे में जरूरी है कि हम सभी अपनी आने वाली पीढ़ियों के लिए पानी बचाएं। इसी दिशा में जेसीआई इंडिया द्वारा अभियान चलाया जा रहा है। कार्यक्रम में वीरेंद्र जायसवाल, अनूप सेठ, राहुल अग्रहरि, विवेक कुमार, राहुल गुप्ता, हिमांशु गुप्ता, मोहित अग्रहरि आदि मौजूद रहे।
लाइक व सबस्क्राइब करने के लिए नीचे दर्शित लिंक को क्लिक करें
No comments