Breaking News

एसडीओ विनय मौर्य बने असिस्टेंट कमिश्नर टैक्स


 

समाधान न्यूज 365: 

एसडीओ विनय मौर्य बने असिस्टेंट कमिश्नर टैक्स

जौनपुर। जिला मुख्यालय से सटे गांव ककोरगहना निवासी विनय मौर्य का चयन असिस्टेंट कमिश्नर (टैक्स) के पद पर हुआ है। उनके चयन पर परिजनों व शुभचिन्तकों में खुशी की लहर दौड़ गई। बता दें कि पिता साहब लाल मौर्य ग्राम विकास अधिकारी पद से अवकाश ग्रहण किये हैं। परिजनों के अनुसार विनय इस समय सुल्तानपुर जनपद में जल निगम विभाग में एसडीओ पद पर कार्यरत हैं। वहीं विनय के बड़े भाई विमलेश मौर्य भारतीय स्टेट बैंक में मैनेजर हैं। विनय के चयन पर डा. विकास मौर्य, हरिश्याम मौर्य, अमित कुमार सहित तमाम लोगों ने खुशी जाहिर की है।

लाइक व सबस्क्राइब करने के लिए नीचे दर्शित लिंक को क्लिक करें


https://www.instagram.com/srivastava9740/

No comments