Breaking News

नपाप जौनपुर की लापरवाही से जनता परेशान


 

समाधान न्यूज 365#

नपाप जौनपुर की लापरवाही से जनता परेशान
जौनपुर। शहरी क्षेत्रों में जहां पर भी इंटरलॉकिंग या डामर सड़क बनी थी, बनने के पश्चात लगभग सभी जगहों पर सीवर लाइन का काम कराया जा रहा है। सीवर लाइन का काम होने के पश्चात सड़कों को दुरुस्त न करते हुए यथास्थिति में छोड़ दिया जाता है जिससे बारिश में आने-जाने वालों को अत्यंत कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। इसमें एक जिला कारागार के सामने कचहरी रोड है जो लिंक रोड जिला कारागार जाता है। उस पर सीवर का काम करने के पश्चात उसे सही नहीं किया गया जिसके कारण आने-जाने वाले आए दिन गड्ढे में गिर जाते हैं। चाहे वह पैदल हो या मोटरसाइकिल से। अक्सर देखा गया कि जिला कारागार की गाड़ी जो मुल्जिमों को लेकर न्यायालय जाती है, वह भी कई बार गढ्ढों में फंस गई जिसे बड़ी मशक्कत से बाहर निकाला गया परंतु उस पर नगर पालिका परिषद या अन्य शासकीय अधिकारियों की दृष्टि नहीं पड़ी। शायद बड़ी घटना को निमंत्रण देने में लगा है नपाप। इसी प्रकार शहरी क्षेत्र के लगभग तमाम कॉलोनियों, मोहल्लों आदि में बने इंटरलॉकिंग सड़क को तोड़कर नगर पालिका द्वारा सीवर लाइन का काम कराया गया है। कार्य होने के पश्चात उसे न सही किया गया और न ही कोई कार्रवाई हुई जो राहगीरों के लिए बहुत ही दुखदायी हो रहा है। इस पर नगर पालिका व लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों का ध्यान केंद्रित कराना है कि इस प्रकार से जहां भी सीवर का कार्य हो, वहां की सड़क को भी तत्काल सुधार कराया जाय।

लाइक व सबस्क्राइब करने के लिए नीचे दर्शित लिंक को क्लिक करें

No comments