Breaking News

त्रिविधा पत्रिका का हुआ भव्य विमोचन


समाधान न्यूज 365 #

त्रिविधा पत्रिका का हुआ भव्य विमोचन
सुइथाकला, जौनपुर। चन्दौली जनपद के धानापुर विकास खण्ड के खड़ान गांव निवासी डा. जितेन्द्र सिंह द्वारा सम्पादित विश्विद्यालय राजस्थान महाविद्यालय की वार्षिक पत्रिका त्रिविधा का विमोचन राजस्थान विश्वविद्यालय जयपुर के कुलपति प्रो. राजीव जैन ने कुलपति सचिवालय में किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि त्रिविधा राजस्थान कॉलेज की प्रतिबिम्बिका है तथा इस प्रकार के प्रकाशन स्वागत योग्य हैं। राजस्थान कॉलेज के प्राचार्य एवं पत्रिका के प्रधान संपादक प्रो. कृष्ण गोपाल शर्मा ने कहा कि त्रिविधा का प्रकाशन 14 वर्ष के अंतराल के पश्चात किया जा रहा है। त्रिविधा के इस अंक में महाविद्यालय के छात्रों एवं शिक्षकों की शब्द सर्जना एवं रंग सर्जना दोनों का सुंदर समन्वय हुआ है। गौरतलब है कि पत्रिका के सम्पादक डा. जितेन्द्र सिंह का जौनपुर से आत्मीय लगाव रहा है। शिक्षा के क्रम में इन्होंने स्नातक एवं परास्नातक की शिक्षा पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर से प्राप्त की थी। श्री सिंह सम्प्रति जयपुर विश्वविद्यालय के हिन्दी विभाग में एसोसिएट प्रोफेसर के पद पर कार्यरत हैं। पत्रिका के विमोचन अवसर पर राजस्थान कॉलेज के उप प्राचार्य एवं प्रबंध संपादक डा. आर.एन. शर्मा, डा. लोकेश जैन उप प्राचार्य एवं कला संपादक, उप प्राचार्य डा. आई.यू. खान, डा.मंदाकिनी मीणा, संपादक डा. सुधीर शर्मा, सह संपादक डा. विश्वा चौधरी, डा. संजू चौधरी, डा. अनिल अनिकेत, डा. अरुण सिंह, तमेघ पवार, डा. दीप कुमार मित्तल, नीलम पुरोहित आदि उपस्थित रहे।

लाइक व सबस्क्राइब करने के लिए नीचे दर्शित लिंक को क्लिक करें


https://www.instagram.com/srivastava9740/

No comments