Breaking News

नम आंखों से सुपुर्द-ए-खाक किये गये पूर्व विधायक


 

समाधान न्यूज 365 #

नम आंखों से सुपुर्द-ए-खाक किये गये पूर्व विधायक
जौनपुर। मरकजी सीरत कमेटी के संरक्षक व समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक अफजाल अहमद की मिट्टी उनके निवास स्थान नगर कोतवाली के  मीरमस्त मोहल्ला से उठकर मदीना मस्जिद नवाब साहब के आहाते में जनाजे की नमाज अदा की गई। मिट्टी उनकी आबाई कब्रिस्तान खास हौज भुद्ररा बाबा के मजार के निकट लोगों ने नम आंखों से सुपुर्द-ए-खाक किया। नमाजे जनाजा से पहले उनके घर पर पूर्व विधायक को प्रशासन की तरफ से गार्ड ऑफ ऑनर दी गई। इस मौके पर जिलाधिकारी दिनेश सिंह की ओर से सिटी मजिस्ट्रेट, एसपी सिटी, शहर कोतवाल ने उनके जनाजे पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित किया। वहीं समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष लाल बहादुर यादव, जिला उपाध्यक्ष शकील अहमद, पूर्व मंत्री डा. केपी यादव, समाजसेवी शकील मंसूरी अन्य ने उनके जनाजे पर समाजवादी पार्टी का झंडा अर्पित किया। इस अवसर पर बिजली कर्मचारी संघ के अध्यक्ष निखिलेश सिंह, विजय सिंह बागी, फैसल हसन तबरेज, नासिर खान, जावेद महमूद, अब्दुल अहद, डा. जावेद, कमाल आजमी, कमालुद्दीन अंसारी, जफर मसूद, फिरोज अहमद, इरशाद मंसूरी, अजमत खान, कमाल फारुकी, लाल मोहम्मद सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

लाइक व सबस्क्राइब करने के लिए नीचे दर्शित लिंक को क्लिक करें


https://www.instagram.com/srivastava9740/

No comments