Breaking News

तहसील अधिवक्ता के कोरोना संक्रमित होने से 17 तक न्यायिक कार्य से विरत रहेंगे साथी


 

समाधान न्यूज 365#

तहसील अधिवक्ता के कोरोना संक्रमित होने से 17 तक न्यायिक कार्य से विरत रहेंगे साथी
मछलीशहर, जौनपुर। स्थानीय तहसील अधिवक्ता के कोरोना पाजिटिव होने पर अधिवक्ता संघ द्वारा 17 अक्टूबर तक न्यायिक कार्य से विरत रहने का निर्णय लिया गया है। साथ ही तहसील परिसर को सेनेटाइज कराने की मांग की गई है। अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष प्रेम बिहारी यादव की अध्यक्षता में साधारण सभा की आकस्मिक बैठक हुई जहां निर्णय लिया गया कि तहसील अधिवक्ता के कोरोना पाजिटिव होने के कारण अधिवक्ताओं में दहशत है। न्यायालयों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन होना सम्भव नहीं है। ऐसी स्थिति में 17 अक्टूबर तक अधिवक्ता न्यायिक कार्य से विरत रहेंगे। निर्णय की सूचना सभी न्यायालयों में दे दी गई। अधिवक्ताओं ने उपजिलाधिकारी अंजनी सिंह से मांग किया कि तहसील परिसर को तत्काल सेनेटाइज कराया जाय। बैठक में महामंत्री अजय सिंह, वरिष्ठ अधिवक्ता दिनेश चंद्र सिन्हा, आरपी सिंह, अशोक श्रीवास्तव, सुरेन्द्रमणि शुक्ला, प्रेमचंद्र विश्वकर्मा, विनय पाण्डेय, सरजू प्रसाद बिन्द, यज्ञ नारायण सिंह, हरिनायक तिवारी, ललित मोहन तिवारी आदि उपस्थित थे।


लाइक व सबस्क्राइब करने के लिए नीचे दर्शित लिंक को क्लिक करें

https://www.instagram.com/srivastava9740/

No comments