Breaking News

रंगेहाथ पकड़ा गया पाकेटमार


 

समाधान न्यूज 365#

रंगेहाथ पकड़ा गया पाकेटमार
शाहगंज, जौनपुर। स्थानीय नगर के यूनियन बैंक के बाहर एक पाकेटमार को पुलिस ने रंगे हाथधर दबोच लिया। जानकारी के अनुसार जौनपुर मार्ग पर स्थित यूनियन के बाहर एक युवक भीड़ में पाकेट मारने का प्रयास कर रहा था कि लोगों ने देख लिया जिसे दबोच लिया। इसी दौरान बैंक गश्त पर निकली कोतवाली पुलिस युवक को गिरफ्तार कर कोतवाली लायी जहां पुलिस द्वारा कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने अपना नाम राजकुमार पुत्र जितेंद्र निवासी ग्राम गड़ेरी तहसील सगड़ी जनपद आजमगढ़ बताया।

लाइक व सबस्क्राइब करने के लिए नीचे दर्शित लिंक को क्लिक करें

https://www.instagram.com/srivastava9740/

No comments