Breaking News

अच्छे काम के लिये सम्मानित की गयीं आंगनवाड़ी कार्यकत्रियां

 


समाधान न्यूज 365#

अच्छे काम के लिये सम्मानित की गयीं आंगनवाड़ी कार्यकत्रियां
सिरकोनी, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के सिरकोनी ब्लाक के सभागार कक्ष में राष्ट्रीय पोषण माह में अच्छा काम करने पर आंगनवाड़ी कार्यकत्री सम्मानित की गयीं। बता दें कि शासन के मंशानुरूप सिरकोनी ब्लाक के कई आंगनवाड़ियों ने बेहतर काम किया। इनको सभगार कक्ष में सम्मानित किया गया। इन लोगों को खण्ड विकास अधिकारी रामनिहोर सरोज व तथा सीडीपीओ मनोज वर्मा द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वालों में आंगनवाड़ी गीता यादव नेवादा, नीरज मिश्र सेहमलपुर, कामिनी मुस्तफाबाद, गीता देवी, इन्दू देवी मनहन, शीला देवी चक महमूद, बेबी कुमारी कुद्दूपुर, रेखा उपाध्याय इजरी को अच्छे कार्य के लिए सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में कुपोषित तथा अति कुपोषित बच्चों के चिन्हीकरण के लिए प्रशिक्षण दिया गया। इस अवसर पर यूनिसेफ की अंजनी राय, टीकाकरण विभाग के दिलीप कुमार, स्वास्थ्य विभाग के विजय कुमार, आराधना, कमलावती, गायत्री आदि मौजूद रहे।

लाइक व सबस्क्राइब करने के लिए नीचे दर्शित लिंक को क्लिक करें

https://www.instagram.com/srivastava9740/

No comments