उर्स मुबारक पर जुटे जायरीन
समाधान न्यूज 365#
उर्स मुबारक पर जुटे जायरीन
जौनपुर। उर्स-ए-आला हजरत इमाम अहमद रजा खां बरेली शरीफ का 102वां उर्स पर मंगलवार को नवाब साहब का अहाता स्थित मदरसा हंनफिया मदीना मस्जिद में बाद नमाज जोहर कुरानख्वानी व नाते नबी का नजराना पेश किया गया। बाद सलाम मौलाना मोहिउद्दीन अहमद हैसाम जाफरी ने दुआ कराई जिसके बाद आए लोगों में प्रसाद वितरित किया गया। इस अवसर पर मौलाना शरीफ उल हक, मौलाना कयामुद्दीन, मौलाना साबिर, मौलाना शमसुद्दीन, मोइनुद्दीन अंसारी, शकील मंसूरी, नफीस अहमद, जफर शेरू, उसैद जाफरी, अतीक अहमद, अत्ताउल्लाह, अफजाल अंसारी, सूफी मोहम्मद ताज आदि उपस्थित रहे।
जौनपुर। उर्स-ए-आला हजरत इमाम अहमद रजा खां बरेली शरीफ का 102वां उर्स पर मंगलवार को नवाब साहब का अहाता स्थित मदरसा हंनफिया मदीना मस्जिद में बाद नमाज जोहर कुरानख्वानी व नाते नबी का नजराना पेश किया गया। बाद सलाम मौलाना मोहिउद्दीन अहमद हैसाम जाफरी ने दुआ कराई जिसके बाद आए लोगों में प्रसाद वितरित किया गया। इस अवसर पर मौलाना शरीफ उल हक, मौलाना कयामुद्दीन, मौलाना साबिर, मौलाना शमसुद्दीन, मोइनुद्दीन अंसारी, शकील मंसूरी, नफीस अहमद, जफर शेरू, उसैद जाफरी, अतीक अहमद, अत्ताउल्लाह, अफजाल अंसारी, सूफी मोहम्मद ताज आदि उपस्थित रहे।
लाइक व सबस्क्राइब करने के लिए नीचे दर्शित लिंक को क्लिक करें
No comments