Breaking News

चुनावी पाठशाला के माध्यम से चलाया गया मतदाता जागरूकता अभियान


 

समाधान न्यूज 365#

चुनावी पाठशाला के माध्यम से चलाया गया मतदाता जागरूकता अभियान
जौनपुर। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी दिनेश सिंह के नेतृत्व में चलाये जा रहे मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अन्तर्गत मंगलवार को स्वीप कार्यक्रम की समीक्षा बैठक अपर जिलाधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी राम प्रकाश की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट कक्ष में हुई। इस मौके पर मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों की समीक्षा करते हुए उन्होंने बताया कि कोविड के कारण आयोग की गाइड लाइन के अनुसार सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन करते हुए दो गज दूरी के साथ मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है तथा मास्क व सेनेटाइजर का प्रयोग अवश्य करने पर बल दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि मतदाता साक्षरता व मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए निर्वाचन साक्षरता क्लबों व चुनावी पाठशाला के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। एनवीएसपी पोर्टल को और अधिक मोडिफाई करते हुए परिवर्तित किया जा रहा है। इससे मतदाताओं को सुविधा है कि वे मतदाता सूची में अपना नाम बूथ संख्या आदि चेक कर सकते हैं तथा शिकायत दर्ज के साथ निर्वाचनों की सूचना प्राप्त कर सकते हैं। इस अवसर पर प्रभारी सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी बृजेश चतुर्वेदी, स्वीप कोआर्डिनेटर सैय्यद मोहम्मद मुस्तफा, सह जिला विद्यालय निरीक्षक रमेश चंद्र यादव, डा. मनोज वत्स, महमूद अली आदि उपस्थित रहे।

लाइक व सबस्क्राइब करने के लिए नीचे दर्शित लिंक को क्लिक करें

https://www.instagram.com/srivastava9740/

No comments