सीट वृद्धि के सम्बंध में कुलपति महोदया को सौंपा ज्ञापन
समाधान न्यूज 365#
सीट वृद्धि के सम्बंध में कुलपति महोदया को सौंपा ज्ञापन
जौनपुर। हर वर्ष के भाँति इस वर्ष भी विश्वविद्यालय से सम्बद्ध महाविद्यालयों ( तिलकधारी स्नोक्त्तर महाविद्यालय व अन्य महाविद्यालयों ) में प्रवेश हेतु सीट वृद्धि किये जाने के सम्बंध में ज्ञापन सौंपा गया और महोदया से आग्रह किया गया कि जल्द से जल्द अनुमति प्रदान करने का कष्ट करें जैसे प्रवेश प्रक्रिया जल्द पूरी हो छात्र / छात्राएं पढ़ाई से वंचित न हो ।
विश्वविद्यालय द्वारा सभी महाविद्यालय को 23 नवम्बर से कक्षाओं के संचालन के लिए निर्देशित किया गया है । अगर सीट वृद्धि प्रक्रिया में देरी होती है तो अभर्तियों की पढ़ाई में काफी नुकसान होगा इसलिए विश्वविद्यालय/महाविद्यालय प्रशासन से आग्रह है उक्त विषय पर गम्भीरता से विचार करने का कष्ट करें - शान्तनु सिंह "ईशू" , रौनक , विकास , अभिषेक आदि उपस्थित रहे ..।
लाइक व सबस्क्राइब करने के लिए नीचे दर्शित लिंक को क्लिक करें
No comments