Breaking News

विक्षिप्त युवक ने की बच्ची समेत दो लोगों की हत्या


 

समाधान न्यूज 365#

विक्षिप्त युवक ने की बच्ची समेत दो लोगों की हत्या
4 गम्भीर रूप से घायल, अस्पताल में कराये गये भर्ती

शाहगंज, जौनपुर। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के भादी खास निवासी विक्षिप्त युवक ने अपनी 7 वर्षीय मासूम बच्ची समेत दूध बेचने जा रही वृद्धा की धारदार हथियार से काटकर हत्या कर दी। प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार की सुबह 6 बजे कोतवाली क्षेत्र के भादी निवासी मुमताज उर्फ सोनू 35 जो पूरी तरह से विक्षिप्त है, अपनी 7 वर्षीया बच्ची समेत 65 वर्षीया महिला की धारदार हथियार से काटकर हत्या कर दी। बताते चलें कि मुमताज काफी दिनों से बीमार चल रहा है। बीते सोमवार को उसका इलाज कराने के लिए परिजन वाराणसी ले जा रहे थे कि इमरानगंज बाजार में वाहन से उतरकर भाग गया और मंगलवार की सुबह 6 बजे अपने घर पहुंचा और अपनी पत्नी फिरदौस 30 वर्ष को छत से नीचे धकेल दिया जिससे वह गिरकर बुरी तरह घायल हो गई। उसके बाद उसकी पुत्री हुमैरा 7 वर्ष की धारदार हथियार से बुरी तरह काट डाला जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई। घर के बाहर दूध लेकर जा रही महिला सुलेम 65 पत्नी अच्छे लाल निवासी नोनहट्टा के ऊपर टूट पड़ा जिससे वह भी बुरी तरह घायल हो गयी। इसी क्रम में वहसी दरिंदे ने अपने 3 वर्षीय पुत्र मोहम्मद, पुत्र मुमताज व चंदा बानो 55 वर्ष एवं नीलू पत्नी अफरोज को मारकर बुरी तरह घायल कर दिया। घायल सुलेम सहित सभी घायलों को आनन-फानन में पुरुष चिकित्सालय लाया गया जहां डाक्टरों ने उसे जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। लोग अस्पताल ले जा रहे थे कि रास्ते में सुलेम की मौत हो गई। शेष घायल जिंदगी और मौत के बीच लड़ रहे हैं। उधर विक्षिप्त मुमताज को ग्रामवासियों पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिये। घटना की जानकारी होते ही मृतक के परिवार वालों ने रामलीला भवन के सामने जौनपुर रोड को जाम कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक दुर्गेश्वर मिश्रा मौके पर पहुंचकर हालत को काबू में करते हुए काफी मशक्कत के बाद जाम को समाप्त करवाये। वहीं मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक नगर डा. संजय कुमार, उपजिलाधिकारी शाहगंज राजेश वर्मा, क्षेत्राधिकारी अंकित कुमार आदि मौजूद रहे। उधर शव को कब्जे में लेकर पुलिस अग्रिम कार्यवाही में जुट गयी।


लाइक व सबस्क्राइब करने के लिए नीचे दर्शित लिंक को क्लिक करें

https://www.instagram.com/srivastava974

No comments