Breaking News

जिला फोटोग्राफर एसोसिएशन की बैठक सपन्न, कई बिन्दुओं पर हुई चर्चा


 

समाधान न्यूज 365#

जिला फोटोग्राफर एसोसिएशन की बैठक सपन्न, कई बिन्दुओं पर हुई चर्चा
जौनपुर। जनपद के सभी फोटोग्राफरों की बैठक नगर से सटे सूरज घाट पर हुई जहां सभी फोटोग्राफर लिखित अनुबंध, सदस्यता क्यों जरूरी, आई कार्ड, सर्टिफिकेट, सदस्यता शुल्क, काम के प्रति वफादारी और अपने योग्यता अनुसार ज्यादा से ज्यादा कीमत लेकर कार्य करना आदि विषय पर चर्चा की गयी। इस मौके पर जनपद के कई फोटोग्राफरों का एसोसिएशन ने सदस्यता शुल्क लेकर नवीन प्रमाण पत्र व आई कार्ड जारी किया। साथ ही कहा गया कि अभी तक जो भी फोटोग्राफर नहीं जुड़ पाए हैं, उन्हें आने वाले समय में जोड़ा जाएगा। इस मौके पर अध्यक्ष किशन गुप्ता, जिला प्रभारी चंदन श्रीमाली, सचिन नागेंद्र सिंह, मीडिया प्रभारी राजेश विश्वकर्मा, पप्पू मौर्य, संरक्षक रवि अग्रहरी, विवेक साहू, सचिव बंटू साहू, जिला मीडिया प्रभारी विपिन श्रीमाली  समेत तमाम फोटोग्राफर मौजूद रहे। अन्त में जिला प्रभारी चंदन श्रीमाली ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।

लाइक व सबस्क्राइब करने के लिए नीचे दर्शित लिंक को क्लिक करें

https://www.instagram.com/srivastava9740/

No comments