अज्ञात कारणवश लगी आग से लाखों का सामान स्वाहा
समाधान न्यूज 365#
लाखों का सामान स्वाहा, कारण अज्ञात
जलालपुर, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के पराऊगंज बाजार के चक्के कालेज रोड पर स्थित सौम्या हार्डवेयर एवं इलेक्ट्रानिक की दुकान में बीती रात अज्ञात कारणों से आग लगने से लाखों की संपत्ति जलकर राख हो गई। बताते चलें कि पराऊगंज बाजार में विपिन मिश्रा व हिमांशु मिश्रा सौम्या हार्डवेयर एवं इलेक्ट्रानिक के सामान की दुकान चलाते थे। बीती शाम दुकान बंद करके वे घर चले गए कि इधर रात्रि में अज्ञात कारणों से आग लग गई। रात्रि लगभग 2 बजे गश्त लगाते हुए पराऊगंज पुलिस चौकी के सिपाहियों ने देखा तो दूरभाष से दुकानदार को सूचना दिया। इसके पश्चात प्रशासन और पड़ोसियों की मदद से किसी प्रकार से आग पर काबू पाया गया लेकिन तब तक दुकान में 1000 लीटर की छः, 500 लीटर की दो बड़े पानी की टंकी सहित अनेक कीमती इलेक्ट्रानिक एवं प्लंबर रिंग के सामान जलकर राख हो गये जिसकी कीमत दुकान मालिक ने लगभग 25 लाख रुपये बताया।
लाइक व सबस्क्राइब करने के लिए नीचे दर्शित लिंक को क्लिक करें
No comments