जिला सचिव प्रशान्त व कोषाध्यक्ष सुनील किये गये कार्यमुक्त
समाधान न्यूज 365#
जिला सचिव प्रशान्त व कोषाध्यक्ष सुनील किये गये कार्यमुक्त
जौनपुर। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक मृतक आश्रित शिक्षणेत्तर कर्मचारी संघ की बैठक कलेक्ट्रेट परिसर में हुई जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष राम आसरे यादव किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि वितीय स्तरोन्नयन ए.सी.पी. कमेटी का गठन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन प्रेषित कर दिया गया है। साथ ही शिक्षा निदेशक बेसिक के शासनादेश में निकटवर्ती ब्लाक में रिक्त पदों पर 3 योग्य कर्मचारियों के सम्बधीकरन भी बहुत जल्द संबंधित ब्लाक में करा दिया जाएगा। इस दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष चंद्र प्रकाश सिंह ने जिला सचिव प्रशांत कुमार व जिला कोषाध्यक्ष सुनील कुमार को कार्यमुक्त करते हुए कहा कि इन पदों पर प्रदेशीय नेतृत्व को अवगत कराकर जल्दी चुनाव कराया जाएगा। तब तक इन पदों पर कार्य करने के लिए प्रभारी की नियुक्ति कर दी गई है। इस अवसर पर जिला मंत्री अजय सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रेमशंकर पांडेय, कुमैल हैदर, राजीव श्रीवास्तव, आकाश सिंह, अंजनी मालविय, मो. फरहान खान आदि उपस्थित रहे।
लाइक व सबस्क्राइब करने के लिए नीचे दर्शित लिंक को क्लिक करें
No comments