Breaking News

पीएसईई की जगह इस बार जेईई करायेगी परीक्षा

 


समाधान न्यूज 365#

पीएसईई की जगह इस बार जेईई करायेगी परीक्षा
जौनपुर। इंजीनियरिंग आर्किटेक्चर, फार्मेसी इत्यादि पाठ्यक्रम की 2020-21 सत्र में प्रवेश, राज्य प्रवेश परीक्षा के स्थान पर राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) द्वारा आयोजित जेईई के माध्यम से कराया जाएगा। इस सत्र से तकनीकी पाठ्यक्रमों में विश्वविद्यालयों के माध्यम से यह सूचनाएं भेजी गई है। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) द्वारा डा. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय लखनऊ से सम्बद्ध संस्थानों में संचालित विभिन्न अभियंत्रण एवं व्यवसायिक पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु प्रवेश परीक्षा जेईई (मुख्य) प्रवेश परीक्षा 2021 के माध्यम से आयोजित की जा रही है। जेईई प्रवेश परीक्षा 2021 के आवेदन फार्म वेबसाइट पर उपलब्ध है। जेईई प्रवेश परीक्षा के आवेदन फार्म की अंतिम तिथि 16 जनवरी और शुल्क जमा करने की तिथि 17 जनवरी है। डा. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय से सम्बद्ध संस्थानों में संचालित बीटेक, बीआर्क, एमटेक इंटीग्रेटेड कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए जेईई प्रवेश परीक्षा के माध्यम से आवेदन करना होगा। जेईई प्रवेश परीक्षा 2021 में चार बार आयोजित की जायेगी। इसका प्रथम सत्र फरवरी, द्वितीय सत्र मार्च, तृतीय सत्र अप्रैल और चौथा सत्र मई में होगा। इस आशय की जानकारी राजकुमार मीडिया प्रभारी वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी है।

लाइक व सबस्क्राइब करने के लिए नीचे दर्शित लिंक को क्लिक करें

https://www.instagram.com/srivastava9740/

No comments