फिर खिल उठेगा इंडिया
फिर खिल उठेगा इंडिया -डॉ.अवनीत सोनकर
आईएमओ प्रेसिडेंट जौनपुर
समाधान न्यूज 365 # नीरज कुमार श्रीवास्तव
जौनपुर। डा० अवनीत सोनकर ने मातृदिवस के अवसर पर सभी जनपदवासियों की ढेर सारी शुभकामनाएं देते हुए सभी माताओं को सादर नमन किया जिन्होंने समग्र मानव मात्र को स्वर्णिम जीवन रूपी वरदान दिया। इसके साथ ही साथ में सभी माताओं को नमन और वंदन किया जो पूरी मानव जाति तथा प्राणी जगत की पालनहार हैं आज हमें जरूरत है कि हम अपने जननी के साथ-साथ मातृभूमि को भी स्वस्थ और स्वच्छ रखें।
जैसा कि आप सभी लोग जानते हैं कि कोरोना की दूसरी लहर ने ही पूरे देश में हाहाकार मचा के रखा है और इस बीच तीसरी लहर की बात में सब कुछ डरा कर रखा है लेकिन यहां बात करने की नहीं है खुद को अलर्ट रखने की है जैसा कि सुनने में आ रहा है कि तीसरी लहर में बच्चों पर ज्यादा संक्रमण होने की आशा है इसलिए बच्चों के खान-पान पर अवश्य ध्यान दें बच्चों और खुद को सुबह व्यायाम कराए बाहर ना निकले घर में रहें सुरक्षित रहें
लाइक व सबस्क्राइब करने के लिए नीचे दर्शित लिंक को क्लिक करें
No comments