विधायक ने सीएचसी को दिया तीन ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन
विधायक ने सीएचसी को दिया तीन ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन
समाधान न्यूज 365 # नीरज कुमार श्रीवास्तव
बदलापुर, जौनपुर। कोरोना महामारी से बचाव के लिये विधायक रमेश चंद्र मिश्र ने अपने व्यक्तिगत धन से रविवार को सीएचसी पहुंचकर अधीक्षक डा. संजय दूबे को तीन आक्सीजन कंसंट्रेटर, 10-10 ऑक्सीमीटर, थर्मामीटर, नेबुलाइजर, भाप मशीन सौंपा। क्षेत्रीय लोगों ने विधायक के कार्यों की प्रशंसा किया। बता दें कि विधायक श्री मिश्र ने एक पखवाड़े पूर्व ही बदलापुर सीएचसी में 20 बेड का एल-वन अस्पताल बनाने की बात कही थी। जिसमें लगने वाली सभी मशीनें खुद खरीदकर देने की बात कही थी। जिसके क्रम में एल-वन अस्पताल बनकर तैयार हो गया है। अब लोगों को आक्सीजन की कमी होने पर परेशान होने की जरुरत नहीं है। कोविड हास्पिटल के लिये उपकरण सौंपते हुए विधायक ने कहा कि आक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन की कमी चल रही है। जिसके चलते अभी तीन ही मिल पायी है। तीन-चार दिनों में सात मशीन और उपलब्ध हो जायेगी। इसके अलावा आक्सीजन प्लांट लगाने का भी कार्य तेज गति से चल रहा है जो एक सप्ताह में बनकर तैयार हो जायेगा। उन्होंने कहा कि क्षेत्रवासियों की सुरक्षा मेरा दायित्व है। उसका निर्वहन करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ूंगा। केंद्र तथा प्रदेश की सरकार कोरोना महामारी से निजात दिलाने को लेकर दृढ़ इच्छाशक्ति से लगी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश की सभी सीएचसी व पीएचसी पर सभी आवश्यक सुविधाएं मुहैया करा रहे हैं। उनके सतत प्रयास से कोरोना अब हारने की तरफ है। हम कोरोना पर विजय हासिल कर रहे हैं। क्षेत्रवासियों से अपील किया कि सर्दी, जुकाम, बुखार से पीड़ित होने पर छुपायें नहीं बल्कि तुरंत डाक्टर से सम्पर्क कर दवा लें। इस दौरान एसडीएम अमिताभ यादव, ईओ डा. महेंद्र कुमार, प्रभारी निरीक्षक पवन उपाध्याय, अमित मिश्र, राकेश मौर्य आदि उपस्थित रहे।
लाइक व सबस्क्राइब करने के लिए नीचे दर्शित लिंक को क्लिक करें
No comments