Breaking News

चिकित्सा शिविर का आयोजन 23 अक्टूबर को

 


Samadhannews 365 # Niraj Kumar Srivastava

 जिलाधिकारी की अध्यक्षता में निराश्रित गोवंश संबंधी बैठक हुई संपन्न
    जाैनपुर। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में निराश्रित गोवंश के संबंध में बैठक संपन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि किसी भी दशा में चारे व इलाज के अभाव में किसी भी गोवंश की मृत्यु न होने पाए। उन्होंने कहा कि पूर्व में भी बनी गो आश्रय स्थल में जो भी कमियां हो उसे तत्काल दूर कर लिया जाए और अभियान चलाकर नए गोआश्रय स्थल बनाने का कार्य पूर्ण किया जाए। उन्होंने बताया कि प्रत्येक ग्राम पंचायत में गोआश्रय स्थल बनाए जाना है, इसके लिए जमीन चिन्हित कर ली जाए। पशु चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिया कि आवंटित गो आश्रय स्थल का नियमित निरीक्षण करें । बैठक में निर्माणाधीन आश्रय स्थलों की समीक्षा करते हुए निर्देश दिया कि जल्द से जल्द निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया जाए।इस अवसर पर समस्त  खण्ड विकास अधिकारी, सहायक विकास अधिकारी, पशु चिकित्साधिकारी उपस्थित रहे।

लाइक व सबस्क्राइब करने के लिए नीचे दर्शित लिंक को क्लिक करें

No comments