Breaking News

रामलीला में नक कटैया का मंचन देख दर्शक हुये रोमांचित


 

Samadhannews 365 # Niraj Kumar Srivastava

रामलीला में नक कटैया का मंचन देख दर्शक हुये रोमांचित

जौनपुर। बक्षा ब्लॉक के भूतहाँ गाँव में बुधवार को आदर्श धर्म मण्डल रामलीला समिति के तत्वावधान में सुपूर्णखा नक कटेया, सीता हरण, सुग्रीव मित्रता, बाली वध का भावपूर्ण मंचन किया गया। रामलीला का शुभारंभ भाजपा नेता जिला पंचायत सदस्य राम नगीना वीरेंद्र प्रताप सिंह ने फीता काटकर व राम लक्ष्मण सीता की आरती उतारकर किया। उन्होंने कहा कि राम के जीवन आदर्श को हर व्यक्ति को अपनाना चाहिये। इस अवसर पर अध्यक्ष प्रेम प्रकाश सिंह, सत्यम सिंह, मयंक बाबू, सुनील सिंह बीडीसी, मनोज श्रीवास्तव, सत्य प्रकाश सिंह, बब्बू सिंह, सोनू सिंह, पंकज सिंह, पूर्व प्रधान राजेश सिंह गुड्डू, संतोष सिंह, सौरभ सिंह, कृष्ण, सूरज, डब्लू सिंह, आमी हसन आदि उपस्थित रहे। संचालक सुशील सिंह स्वामी व आभार ग्राम प्रधान विवेक सिंह ने व्यक्त किया।

लाइक व सबस्क्राइब करने के लिए नीचे दर्शित लिंक को क्लिक करें

No comments