Breaking News

किसी भी आपराधिक मामले में सजा से न बच पाए दोषीः डीएम


 

Samadhannews 365 # Niraj Kumar Srivastava


किसी भी आपराधिक मामले में सजा से न बच पाए दोषीः डीएम

    जौनपुर। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में बुधवार की देर सायं कलेक्ट्रेट सभागार में अभियोजन की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया कि किसी भी आपराधिक मामले में दोषी सजा से नहीं बच पाए। दोषियों को सजा दिलाने के लिये आरोप पत्र समर्पित करने में सभी तकनीकी पहलुओं को जोड़ने के साथ समयान्तर्गत जांच पूरी करने के निर्देश दिये गये। उन्होंने कहा कि महिला एवं बच्चों से जुड़े अपराधों के मामले में शीघ्रता से मामलों का निस्तारण कराएं और समस्या उत्पन्न होने पर अवगत अवश्य करायें।  जिलाधिकारी ने अभियोजन कार्यों की समीक्षा करते हुए अभियोजन अधिकारियों को कोर्ट में लम्बित मामलों के निस्तारण हेतु प्रभावी कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि मामलों के निस्तारण हेतु आवश्यक विधिक कार्यवाही समयान्तर्गत पूरी करते हुए अधिक से अधिक वादों का निस्तारण सुनिश्चित करायें। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व रामप्रकाश, एपीओ एसपीओ एवं क्षेत्राधिकारी उपस्थित रहे।

लाइक व सबस्क्राइब करने के लिए नीचे दर्शित लिंक को क्लिक करें

No comments