Breaking News

संविदा पर कार्य करने के लिये आवेदन आमंत्रित


 

Samadhannews 365 # Niraj Kumar Srivastava

संविदा पर कार्य करने के लिये आवेदन आमंत्रित

    जौनपुर। अध्यक्ष चयन समिति/प्रथम, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश अरविंद कुमार श्रीवास्तव ने बताया है कि उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ द्वारा 01 सितम्बर 2021 के अनुक्रम में जनपद में स्थापित एडीआर सेंटर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में तृतीय श्रेणी के संविदा पद पर कार्य करने हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये हैं। तृतीय श्रेणी कर्मचारी संविदात्मक कनिष्ठ लिपिक का एक पद हेतु मासिक मानदेय रुपये 10,730 है। उन्होंने अवगत कराया है कि आवेदक का भारतीय नागरिक होना अनिवार्य है। आवेदक मान्यता प्राप्त बोर्ड/विश्वविद्यालयध्संस्था से इंटरमीडिएट या समकक्ष हो। हिंदी टंकण (25 शब्द प्रति मिनट) व अंग्रेजी टंकण (30 शब्द प्रति मिनट) का ज्ञान, कम्प्यूटर ज्ञान में ट्रिपल सी प्रमाण पत्र अथवा समकक्ष योग्यता। टंकण परीक्षा यूनिकोड फॉन्ट पर होगी। आवेदक की आयु 01 अक्टूबर 2021 को 18 वर्ष से कम एवं 40 वर्ष से अधिक न हो। तृतीय श्रेणी कर्मचारी (कनिष्ठ लिपिक) संविदा पद हेतु सृजित पद का कार्यकाल 28 फरवरी 2022 तक होगा। आवेदन करने वाले अभ्यार्थी संलग्न निर्धारित प्रारूप पर आवेदन समस्त औपचारिकताओं को पूर्ण करते हुए कार्यालय, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, एडीआर केंद्र, दीवानी न्यायालय परिसर, जौनपुर में 30 अक्टूबर 2021 को सायं 5.00 बजे तक व्यक्तिगत अथवा पंजीकृत डाक द्वारा जमा कर सकते हैं। नियत तिथि के पश्चात प्राप्त आवेदन पत्रों पर विचार नहीं किया जाएगा। अभ्यार्थियों की कौशल परीक्षा व साक्षात्कार के संबंध में अलग से सूचना दी जाएगी।

लाइक व सबस्क्राइब करने के लिए नीचे दर्शित लिंक को क्लिक करें

No comments