51 वर्ष से अनवरत चल रही बनकट की ऐतिहासिक रामलीला
समाधान न्यूज 365 # नीरज कुमार श्रीवास्तव
51 वर्ष से अनवरत चल रही बनकट की ऐतिहासिक रामलीला
पंवारा, जौनपुर। श्री रामलीला समिति बनकट की स्थापना वर्ष 1971 में राधाकृष्ण तिवारी (पूर्व न्यायपीठ सचिव उच्य न्यायालय प्रयागराज) द्वारा किया गया था जो आज भी प्रभु राम की कृपा से अनवरत चल रहा है। इस वर्ष रामलीला का 51वां वर्ष है जो हर्षोल्लास के साथ ग्रामवासिओं द्वारा आयोजित किया जा रहा है। बता दें कि पिछले वर्ष रामलीला की ऐतिहासिक स्वर्ण जयंती शिवलाल सरोज की अध्यक्षता में मनाया गया। इस वर्ष शिवाकांत तिवारी की अध्यक्षता में रामलीला का आयोजन किया जा रहा है। स्व. राधाकृष्ण तिवारी द्वारा स्थापित यह रामलीला जनपद के लिए एक गर्व की बात है। इस रामलीला के प्रारम्भ से ही सभी जाति व बिरादरी के लोग बढ़-चढ़कर भाग लेते हैं। 4 दिवसीय रामलीला में पहले दिन नारद मोह से ताड़का वध, दूसरे दिन फुलवारी से धनुष यज्ञ, तीसरे दिन खरदूषण वध से सबरी आश्रम, चौथे दिन राम-सुग्रीव मित्रता, लंका दहन आदि प्रस्तुत किया जाता है। इस पारम्परिक रामलीला को देखने के लिये दूर-दूर से लोग आते हैं।
लाइक व सबस्क्राइब करने के लिए नीचे दर्शित लिंक को क्लिक करें
No comments