Breaking News

लक्ष्मी हेल्थ केयर अस्पताल ने गरीबों के लिये शुरू की नयी पहल


 

समाधान न्यूज 365 # नीरज कुमार श्रीवास्तव

लक्ष्मी हेल्थ केयर अस्पताल ने गरीबों के लिये शुरू की नयी पहल

जौनपुर। पिता जी की स्मृति में लक्ष्मी हेल्थ केयर सेण्टर एण्ड अस्पताल ने गरीबों के लिये एक अनोखी पहल की शुरूआत कर दिया है। नगर के कुत्तूपुर तिराहे के पास संचालित उक्त अस्पताल के संचालक डा. संदीप मौर्य ने बताया कि अस्पताल के माध्यम वह डा. सीके मौर्या के साथ लगातार सेवा कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि अपने पिता की पुण्यतिथि पर वह गरीबों के लिये एक अनोखी पहल की शुरूआत किये हैं। डा. संदीप मौर्य व डा. सीके मौर्या ने संयुक्त रूप से बताया कि जहां नसबंदी व आक्सीजन की व्यवस्था निःशुल्क की गयी है, वहीं परामर्श शुल्क से लेकर पैथोलॉजी व आंख की जांच, फिजियोथिरैपी, जनरल सर्जरी, नार्मल डिलवरी सहित किसी भी प्रकार के आपरेशन व दवा के लिये काफी रियायत देने का संकल्प लिया गया है।

लाइक व सबस्क्राइब करने के लिए नीचे दर्शित लिंक को क्लिक करें

No comments