Breaking News

छात्र छात्राओं ने विश्वविद्यालय परिसर का किया घेराव


 

समाधान न्यूज 365 # नीरज कुमार श्रीवास्तव

छात्र  छात्राओं ने विश्वविद्यालय परिसर का  किया घेराव

    जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के  संबद्ध महाविद्यालयों के छात्र  छात्राओं ने विश्वविद्यालय परिसर का घेराव करते हुए कुलसचिव को अपने की मांगों का ज्ञापन सौंपकर उनको अपनी समस्याओं से अवगत कराते हुए मांग किया कि–

■ बच्चों का अंकपत्र किसी भी त्रुटि की वजह से अपूर्ण है उन्हें अतिशीघ्र पूर्ण करके जारी किया जाए

■ श्रेणी सुधार  व बैक पेपर की परीक्षा शुल्क को विश्वविद्यालय द्वारा न लिया जाए

■ श्रेणी सुधार व बैक पेपर का प्रकाशन अलग-अलग श्रेणियों में किया जाए जिसमें से श्रेणी सुधार वाले विद्यार्थियों के  श्रेणी सुधार व असफल विद्यार्थियों के अंकपत्र में बैक पेपर जो कि पूर्व में एक साथ ही लिखा जाता है

    समस्याओं पर कुलसचिव ने छात्रों का समर्थन करते हुए आश्वासन दिया है कि आप सभी की मांगों को समिति की बैठक में उठाया जाएगा वह छात्रों अस्वत  किया कि उनकी सभी मांगे मान लीया जाएगा ।

विद्यार्थियों की मांगों को लेकर सुधांशु सिंह ने बताया कि

आज हम लोगों ने समस्त छात्रों के साथ विश्वविद्यालय परिसर का घेराव किया और कुलसचिव ने हमारी मांगों को मानते हुए आश्वासन दिया कि हमारी सभी मांगें मान ली  जाएगी  ---   

    उक्त अवसर पर सचिन सिंह ,शांतनु सिंह ईशू ,  ,प्रिंस सिंह, राजेश सिंह ,अंकित यादव विक्रांत यादव , मोदी यादव,  विवेक सिंह, अर्पिता यादव , कंचन सोनकर , रिया सिंह एवं समस्त छात्र-छात्राएं उपस्थित थे

लाइक व सबस्क्राइब करने के लिए नीचे दर्शित लिंक को क्लिक करें

https://www.instagram.com/srivastava9740/


No comments