बदमाशों ने कोचिंग से लौट रहे छात्र को जहर पिलाकर की मारने की कोशिश
Samadhannews 365 # Niraj Kumar Srivastava
बदमाशों ने कोचिंग से लौट रहे छात्र को जहर पिलाकर की मारने की कोशिशमछलीशहर, जौनपुर। पंवारा थाना क्षेत्र के कुंवरपुर गाव अंर्तगत हाइवे पर स्कार्पियो सवार बदमाशों ने कोचिंग से लौट रहे छात्र को जहरीला पदार्थ पिलाकर मारने की कोशिश की है। दिन में छात्र के चिल्लाने पर पकड़े जाने के भय से बदमाश युवक को छोड़कर 70 हजार रुपये की भरपाई नहीं करने पर जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गये। भुसौला गाव निवासी विवेक यादव पुत्र लालचंद को लेकर उनके परिजन सीएचसी मछलीशहर पहुंचे जहां इलाज चल रहा है। घटना के बाद से परिवार में दहशत व्याप्त हो गई है। विवेक के चाचा मनोज यादव ने घटना के बाबत बताया कि 10 दिन पहले पशुतस्कर घर से भैंस छोड़कर ले जा रहे थे। उसी समय विवेक में देखा तो दौड़ा कर एक को पकड़ लिया। शोर सुनकर ग्रामीण भी दौड़ पड़े। इसी बीच पशुतस्कर उक्त युवक को कोई केमिकल सूंघा कर उसे बेहोश कर भाग निकले किन्तु एक पशु तस्कर को पकड़कर लोगों ने पुलिस के हवाले कर दिया था। घटना के 10 दिन बाद तक उक्त लड़का कोचिंग नहीं गया। शनिवार को सुबह विवेक खाखोपुर बाजार स्थित कोचिंग सेंटर पर पढ़ने गया था। वापस लौटते समय उक्त स्थान पर स्कार्पियो सवार तीन लोगों ने उसे पकड़कर जहरीला पदार्थ पिला दिया। उसे गाड़ी में लादने का प्रयास किया किंतु विरोध करने पर पकड़े जाने के डर से भाग निकले। पीड़ित छात्र ने घटना की सूचना घर पर दी तो मौके पर ग्रामीणों के साथ पहुंचे परिजन लेकर सीएचसी मछलीशहर आये जहां उसका इलाज किया जा रहा है। घटना के बाद परिवार में दहशत व्याप्त है। पीड़ित के चाचा मंनोज कुमार का कहना है कि दूसरी बार मेरे भतीजे को मारने का प्रयास किया गया है। पुलिस मामले में तहरीर देने के बाद भी मुकदमा दर्ज नहीं की। इस बाबत थानाध्यक्ष पंवारा मनोज कुमार का कहना है कि उक्त प्रकरण संज्ञान में आया है। प्राइवेट अस्पताल में युवक का इलाज चल है। घटनास्थल पर वारदात की पुष्टि नहीं हो सकी है। हल्का दरोगा एमडी राजपूत मामले की जांच कर रहे हैं।
लाइक व सबस्क्राइब करने के लिए नीचे दर्शित लिंक को क्लिक करें
No comments