Breaking News

चयनित विद्युत सखियों को दिया गया प्रशिक्षण

 
 

समाधान न्यूज 365 # नीरज कुमार श्रीवास्तव

 चयनित विद्युत सखियों को दिया गया प्रशिक्षण

    जौनपुर। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन व पूर्वान्चल विद्युत निगम लि0 के संयुक्त तत्वावधान में स्वयं सहायता की विद्युत सखी के रूप चयनित हुई महिलाओं को 08 अक्टूबर 2021 को 110 व 09 अक्टूबर 2021 को 100 विद्युत सखी को कलेक्ट्रेट प्रेक्षागृह, जौनपुर में मुख्य विकास अधिकारी अनुपम शुक्ला के निर्देशन में व एन.आर.एल.एम.डी0सी0 जौनपुर ओ0पी0 यादव के नेतृत्व में सकुशल प्रशिक्षण सम्पन्न किया गया। श्री यादव जी ने समूह की महिलाओं को आत्मनिर्भर व स्वावलम्बी बनाने की दिशा में इस प्रशिक्षण को एक सुनहरा व सुखद अवसर बताया, जिससे समूह की दीदीयों को अपने जीवन में गरीबी के चक्र से निकलने हेतु एक बहुत बड़ी पहल है जिसमें सभी विद्युत सखी को पूरे निष्ठा व लगन के साथ कार्य करने की प्रेरणा दिया। 
      प्रशिक्षण में पूर्वान्चल विद्युत निगम लि0 के अधिशासी अभियन्ता, एस0के0 प्रजापति व मनोज कुमार की टीम के द्वारा महिलाओं को विद्युत बिल वसूलने हेतु ऑनलाइन बिल जनरेट व बिल भुगतान की डिवाइस के माध्यम से प्रोजेक्टर के माध्यम से विभिन्न बारीकियों पर प्रशिक्षित किया गया। 
      इस अवसर पर जिला मिशन प्रबन्धक गुलाब चन्द सरोज व श्रीमती शोभी गौर, पंकज दूबे, ब्रिजेश यादव आदि मिशन के स्टाफ उपस्थित रहें।

लाइक व सबस्क्राइब करने के लिए नीचे दर्शित लिंक को क्लिक करें

https://www.instagram.com/srivastava9740/



No comments