Breaking News

विद्या पैक ड्राई फ्रूट कम्पनी का दिनेश टण्डन ने किया उद्घाटन


 

समाधान न्यूज 365 # नीरज कुमार श्रीवास्तव

विद्या पैक ड्राई फ्रूट कम्पनी का दिनेश टण्डन ने किया उद्घाटन

जौनपुर। नगर के ढालगर टोला निकट राजा साहब फाटक के पास विद्या पैक ड्राई फ्रूट कम्पनी खुला जिसका उद्घाटन नगर पालिका परिषद जौनपुर के पूर्व चेयरमैन दिनेश टण्डन ने नारियल फोड़कर किया। तत्पश्चात् उन्होंने ईष्टदेव की विधि-विधान से पूजा किया। इसके पहले फर्म के अधिष्ठाता अमरनाथ गुप्ता व विद्या गुप्ता ने मुख्य अतिथि श्री टण्डन सहित विशिष्ट अतिथि समाजसेवी शशांक सिंह रानू एवं समूह सम्पादक रामजी जायसवाल का स्वागत किया। इस अवसर पर समाजसेवी सर्वेश जासयवाल, पत्रकार अरविन्द यादव, विनोद यादव, नीरज श्रीवास्तव, हफीज शाह, विशाल तिवारी, अंजली गुप्ता, प्रियांशु यादव, मनोरमा देवी, ऋषिका, चैतन्या, हिमांशु सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। अन्त में डा. चन्दन गुप्ता ने समस्त आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।

लाइक व सबस्क्राइब करने के लिए नीचे दर्शित लिंक को क्लिक करें

https://www.instagram.com/srivastava9740/



No comments