समाजवादी कुटिया पर मनी लोहिया की पुण्यतिथि
समाधान न्यूज 365 # नीरज कुमार श्रीवास्तव
समाजवादी कुटिया पर मनी लोहिया की पुण्यतिथि
धर्मापुर, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के सरायमोहिउद्दीनपुर गांव में स्थित समाजवादी कुटिया पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, प्रखर चिंतक एवं समाजवादी विचारधारा के पुरोधा डा. राम मनोहर लोहिया की पुण्यतिथि मनायी गयी। इस मौके पर कुटिया के संचालक ऋषि यादव ने कुटिया के बच्चों के साथ श्री लोहिया के चित्र पर माल्यार्पण किया। साथ ही नमन करते हुये उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दिया। श्री यादव ने कहा कि श्री लोहिया के आदर्शों पर चलकर आज समाजवादी पार्टी जिस बुलन्दी पर पहुंची, वहां तक कोई भी दल या नेता नहीं पहुंच सकते हैं। साथ ही श्री यादव ने उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर श्री यादव के साथ कुटिया के तमाम बच्चे उपस्थित रहे जिन्होंने श्री लोहिया के चित्र पर माल्यार्पण करते हुये श्रद्धांजलि दिया।
लाइक व सबस्क्राइब करने के लिए नीचे दर्शित लिंक को क्लिक करें
No comments