Breaking News

सड़कों के गड्ढा मुक्ति का लक्ष्य ?




समाधान न्यूज 365 # नीरज कुमार श्रीवास्तव

 सड़कों के गड्ढा मुक्ति का लक्ष्य ?

     जौनपुर। मुख्य विकास अधिकारी अनुपम शुक्ला ने विकास भवन के सभागार में आयोजित प्रेस वार्ता में पत्रकारों को बताया कि लोक निर्माण विभाग जौनपुर के अन्तर्गत विभिन्न श्रेणी (राज्यमार्ग, प्रमुख जिला मार्ग, शहरी मार्ग, अन्य जिला मार्ग एवं ग्रामीण मार्ग) के मार्गों का कुल संख्या- 4110 एवं लम्बाई 6563.45 कि0मी0 है। गड्ढामुक्ति योजनान्तर्गत कुल संख्या - 456 एवं लम्बाई 1102.26 किमी0 हेतु लक्ष्य निर्धारित है, जिसके सापेक्ष 150.35 कि0मी0 कार्य पूर्ण किया जा चुका है और शेष कार्य प्रगति पर है। गड्ढायुक्त मार्ग को पैच मरम्मत करने हेतु वांछित धनराशि रू. 1004.46 लाख है। जिसके सापेक्ष पैच मरम्मत हेतु अब तक कुल धनराशि रू. 495.80 लाख आवंटित हुआ। आवंटित धनराशि के सापेक्ष मार्गों को नवम्बर तक गड्ढामुक्त करने का लक्ष्य है। उन्होंने यह भी अवगत कराया है कि मार्ग सम्बन्धित शिकायत हेतु लोक निर्माण विभाग जौनपुर का हेल्प लाईन नं0-7991995566 है तथा कन्ट्रोल रुम नम्बर 05452-260501, 260666 है। 

                 इस अवसर पर पत्रकार बन्धुओं द्वारा बतायी गयी गड्ढायुक्त सड़को को तत्काल मरम्मत कराये जाने के निर्देश अधि0 अभियन्ता प्रान्तीय खण्ड लोनिवि राधाकृष्ण, अधि0अभियन्ता निर्माण खण्ड जैनूराम को दिया। इस अवसर पर जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी रामदरश यादव, जिला सूचना अधिकारी मनोकामना राय उपस्थित रही।


लाइक व सबस्क्राइब करने के लिए नीचे दर्शित लिंक को क्लिक करें

https://www.instagram.com/srivastava9740/


No comments