Breaking News

ये क्या बकलोली है भाई ? अपात्र मलाई चाँपे‚ पात्र बेचारा भुक्खे ताके


 

समाधान न्यूज 365 # नीरज कुमार श्रीवास्तव

ये क्या बकलोली है भाई ? अपात्र मलाई चाँपे‚ पात्र बेचारा भुक्खे ताके

एक वृद्ध महिला भीख मांगकर अपना जीवन यापन करती है मेरे पास अक्सर आती हैं कुछ देने का आग्रह करती हैं परन्तु इस बार जब वो मेरे पास आयीं तो उन्होनें एक इच्छा जताई जिसकी कल्पना भी नहीं की जाती सकती उन्होंने कहा 

ए भैया एक ठे हमार काम कराई देत 

सामान्य व्यवहार के प्रत्युत्तर में मैंने कहा हाँ दादी बताइये‚ उन्होंने कहा तनी हमार पेंशन बनवाई देत‚ असामान्य इच्छा सुनकर कुछ देर के लिए किंकर्तव्यविमुढ़ मैं शान्त था परन्तु मैनें कहा ठीक है आप अपनी फोटो व आधार  दे दीजिए मैं कोशिश करता हूँ

 मैंने स्वयं ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना चाहा तो देखा इस रजिस्ट्रेशन में आय प्रमाण पत्र का क्रमांक (ये क्या बकलोली है भाई) भरना अनिवार्य कालम है यानि वह फार्म नहीं भरा जा सका

अब प्रश्न यह है कि वृद्धा पेंशन की आवश्यकता सबसे ज्यादा किसे है?

 निश्चित तौर असहाय‚ गरीब और भीख मांगने को विवश लोग जो वृद्ध हो जाने पर भीख भी नहीं मांग सकते

कहने का तात्पर्य यह कि जो इस पेंशन का पाने के वास्तविक पात्र हैं वही सरकार द्वारा चलाई जा रही इस योजना का लाभ नहीं प्राप्त कर सकते

एक और महत्वपूर्ण व विचित्र बात तब सामने आई जबकि आय प्रमाण पत्र बनवाने की कोशिश के दौरान जानकारी प्राप्त हुई कि इस भीख मांगने वाली महिला का आय प्रमाण पत्र बन जाएगा कुछ शुल्क देने के पश्चात

ईश्वर इन बिचौलियों का भला करे 

समाधान बिन्दु ः 

योजना से लाभान्वित होने वाले पात्रों के पात्रता सूची में अपेक्षित योग्यता  कुछ इस प्रकार की जानी चाहिए जैसे कि इसका लाभ वास्तविक पात्रों को आसानी से मिल पाए

विडम्बना इस प्रकार की ज्यादातर योजनाओं (सीमान्त कीसान पेंशन योजना ) का लाभ अपात्र लोगों द्वारा ही उठाया जा रहा है

अगर उक्त लेख पसंद आया हो तो कमेंट बाक्स में अपनी राय जरूर दीजिएगा

लाइक व सबस्क्राइब करने के लिए नीचे दर्शित लिंक को क्लिक करें

https://www.instagram.com/srivastava9740/


No comments