समाजसेवी नैपाली यादव ने दो और लावारिश लाशों का कराया अंतिम संस्कार
Samadhannews 365 # Niraj Kumar Srivastava
समाजसेवी नैपाली यादव ने दो और लावारिश लाशों का कराया अंतिम संस्कार
जौनपुर। श्री लक्ष्मी पूजा महासमिति के अध्यक्ष एवं सिपाह सभासद प्रतिनिधि लाल बहादुर यादव नैपाली का लावारिश लाशों के अंतिम संस्कार करने का संकल्प जारी है। इसी क्रम में श्री यादव ने आज दो और लावारिश लाशों का नगर के राम घाट पर अंतिम संस्कार कर दिया। बता दें कि भण्डारी रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से टकराने पर एक व्यक्ति घायल हो गया जिसे उपचार हेतु आरपीएफ के जवानों ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया था जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गयी। मृतक मानसिक रूप से विकलांग पुरुष है जिसके शव को अन्त्य परीक्षण के बाद समाजसेवी लाल बहादुर यादव को दिया गया। उन्होंने उक्त लाश का अंतिम संस्कार अपने निजी खर्च पर हमेशा की तरह कर दिया। इसी तरह औरैया जिले के डिबिया थाना क्षेत्र का एक व्यक्ति यहां घायलावस्था में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गयी। इसकी जानकारी होने पर समाजसेवी श्री यादव ने उक्त लावारिश को पुलिस की मौजूदगी में राम घाट पर अंतिम संस्कार कर दिया।
लाइक व सबस्क्राइब करने के लिए नीचे दर्शित लिंक को क्लिक करें
No comments