एसएस पब्लिक स्कूल के दो छात्रों ने बढ़ाया जिले का गौरव
Samadhannews 365 # Niraj Kumar Srivastava
एसएस पब्लिक स्कूल के दो छात्रों ने बढ़ाया जिले का गौरव
जौनपुर। एसएस पब्लिक स्कूल सिद्धीकपुर के छात्र निखिल सिंह एवं शुभम कुमार ने जे ई ई एडवांस उत्तीर्ण करके विद्यालय ही नहीं जिले का गौरव बढ़ाया है।
दोनों छात्रों को विद्यालय के संचालक ने सम्मानित किया है। दोनों छात्रों के प्रोत्साहन हेतु बुधवार को विद्यालय में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें छात्र निखिल सिंह को विद्यालय द्वारा सम्मानित किया गया। इस सुअवसर पर विद्यालय के प्रबन्धक विश्वतोष नारायण सिंह ने निखिल सिंह एवं समस्त शिक्षकगणों को शुभकामनाएं दी‚ साथ ही समस्त छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा कि वे भी सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में अपना श्रेष्ठ प्रयास कर सफलता सुनिश्चित करें।
छात्र निखिल सिंह ने अपनी सफलता हेतु विद्यालय के महत्व पर चर्चा करते हुए कहा कि मेरी सफलता में मेरे विद्यालय व शिक्षकों के योगदान को कभी नहीं भूल सकता साथ ही समस्त छात्रों को सफलता का मूलमंत्र बताते हुए उन्हें अभिप्रेरित किया।
लाइक व सबस्क्राइब करने के लिए नीचे दर्शित लिंक को क्लिक करें
No comments