Breaking News

समाजसेवी नैपाली यादव ने एक और लावारिश लाश का किया अंतिम संस्कार




 

समाधान न्यूज 365 # नीरज कुमार श्रीवास्तव

समाजसेवी नैपाली यादव ने एक और लावारिश लाश का किया अंतिम संस्कार
जौनपुर। नगर के चाचकपुर से होकर बह रही आदि गंगा गोमती नदी पर बने रेलवे ब्रिज से छलांग लगाकर एक महिला ने आत्महत्या कर लिया। जानकारी होने पर पहुंची पुलिस ने लगभग 72 घण्टे के अथक प्रयास से मृतका की लाश को गोतोखोरों की मदद से नदी से बाहर निकलवाया। काफी देर तक शिनाख्त की कार्यवाही हुई लेकिन समाचार लिखे जाने तक उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी। ऐसे में उसे लावारिश मान लिया गया। वहीं जानकारी होने पर लाल बहादुर यादव नैपाली पहुंचे जो लावारिश व असहाय लाशों का अंतिम संस्कार करने का संकल्प लिये हुये हैं। श्री लक्ष्मी पूजा महासमिति के अध्यक्ष एवं चाचकपुर वार्ड की सभासद के प्रतिनिधि श्री यादव ने अपने संकल्प के अनुसार पुलिसिया लिखा-पढ़ी में उक्त लावारिश मृत महिला का अंतिम संस्कार किये। श्री यादव ने मृतका का अंतिम संस्कार अपने निजी खर्च से नगर से सटे राम घाट पर पूरे विधि-विधान से किया। इसी तरह पिछले कई महीनों से लावारिश व असहाय लाशों के अंतिम संस्कार करने का श्री यादव का संकल्प लगातार जारी है।

लाइक व सबस्क्राइब करने के लिए नीचे दर्शित लिंक को क्लिक करें

No comments