Breaking News

महिलाओं व बच्चियों के लिये स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम आयोजित


 

समाधान न्यूज 365 # नीरज कुमार श्रीवास्तव

महिलाओं व बच्चियों के लिये स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
परिवार की जिम्मेदारी निभाने में स्वयं का ख्याल नहीं रख पातीं महिलाएंः डा. प्रीति
जौनपुर। स्टार हेल्थ एण्ड एलाइड इंश्योरेन्स कम्पनी लिमिटेड व केयर डेण्टल स्पेशियलिटी सेंटर के संयुक्त तत्वावधान में महिलाओं व बच्चियों का स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम केयर डेंटल स्पेशियलिटी सेंटर रूहट्टा में हुआ। इस मौके पर वरिष्ठ स्त्री प्रसूति रोग विशेषज्ञ डा. प्रीति राजन (एम.बी.बी.एस. एमडी) ने कहा कि ज्यादातर महिलाएं परिवार व बच्चों की जिम्मेदारी निभाने में स्वयं अपना ख्याल नहीं रख पाती। महिलाओं व बच्चियों में हर उम्र में अक्सर मासिक को लेकर समस्याएं रहती है। 30 वर्ष के बाद हार्मोनल बदलाव बहुत तेजी से होते हैं जिससे कमर दर्द, पिंडलियों में दर्द, थकान, कमजोरी, सायंकाल होते शरीर थक जाना, हड्डियों में दर्द, पैर के तालू में जलन, दर्द, घबराहट, चिड़चिड़ापन, एनीमिया, थायराइड आदि बिमारियां होती हैं। उन्होंने कहा कि महिलाओं को समय से सही खान-पान में हरी सब्जियां, फल व दूध का सेवन करना चाहिए साथ में योग व ध्यान भी करना चाहिए। इसी क्रम में वरिष्ठ मुख एवं दंत रोग विशेषज्ञ डा. तुलिका मौर्या ने दांतों में होने वाली समस्याओं सहित उसके निदान पर सचित्र वर्णन किया और ब्रश करने के सही तरीकों को भी बताया। कार्यक्रम संयोजक सीनियर सेल्स मैनेजर विक्रम गुप्त ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर डा.अंजना सिंह, सविता गुप्ता, रंजना सिंह, अर्चना त्रिपाठी, शिल्पा जायसवाल, लक्ष्मी कुमारी, शिवांशी, शाल्वी, श्रद्धा, डा. गौरव प्रकाश मौर्या, डा. जेपी सिंह, रमेश सिंह सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

लाइक व सबस्क्राइब करने के लिए नीचे दर्शित लिंक को क्लिक करें

No comments