Breaking News

भगवान का चरित्र अनुकरणीयः सुग्रीव प्रजापति


 

समाधान न्यूज 365 # नीरज कुमार श्रीवास्तव

भगवान का चरित्र अनुकरणीयः सुग्रीव प्रजापति
श्रीराम के बताये रास्ते पर चलने की जरूरतः संतोष सिंह

जफराबाद, जौनपुर। मर्यादा पुरूषोत्तम भगवान श्रीराम का चरित्र अनुकरणीय है। हमें यह जीवन की राह दिखाते हैं। यह बातें कबुलपुर बाजार में श्री दया नारायण रामलीला के उद्घाटन कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि बोलते हुए पुरातत्व वैज्ञानिक सुग्रीव प्रजापति न कही। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष संतोष सिंह ने कहा कि भगवान श्रीराम के चरित्र को इस कलिकाल में अपनाकर मनुष्य मायारूपी संसार के तमाम झंझावतों से बच सकता है। इसके पहले कार्यक्रम की शुरुआत में अतिथियों ने मुकुट पूजा किया। संचालन राजेन्द्र यादव ने किया। तत्पश्चात अतिथियों का संस्थाध्यक्ष योगेश श्रीवास्तव, प्रदीप श्रीवास्तव, इन्द्रसेन श्रीवास्तव, नीलमणि श्रीवास्तव, जगन्नाथ चौहान, तारा चौहान, अंकित श्रीवास्तव, सुरेंद्र यादव आदि ने स्वागत किया। इस अवसर पर संजय यादव, मुकेश जायसवाल, राम आसरे मिश्र, पिंटू श्रीवास्तव, ज्ञानेश श्रीवास्तव, लोकनाथ प्रजापति सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।


लाइक व सबस्क्राइब करने के लिए नीचे दर्शित लिंक को क्लिक करें

No comments