Breaking News

ताइक्वांडो प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल प्राप्त करने वाली टीम हुई सम्मानित


 

Samadhannews 365 # Niraj Kumar Srivastava

ताइक्वांडो प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल प्राप्त करने वाली टीम हुई सम्मानित
जौनपुर। राज्यस्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल प्राप्त करने वाली टीम को राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव व नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती माया टंडन ने सम्मानित किया। बता दें कि भारत रत्न स्व. अटल बिहारी वाजपेयी मेमोरियल द्वारा राज्य स्तरीय प्रतियोगिता लखनऊ में आयोजित की गई जिसमें उत्तर प्रदेश के लगभग सभी जिले से खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। जौनपुर के सोशल स्टडी प्वाइंट मार्शल आर्ट क्लब के छात्र रूपचंद्र बनवासी ने प्रथम स्थान के साथ गोल्ड मेडल प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया। जिसके बाद बीआरपी इण्टर कॉलेज के मैदान में चल रहे दीप उत्सव कार्यक्रम में राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव व नगर पालिका अध्यक्ष माया टण्डन ने ताइक्वांडो टीम को शील्ड देकर सम्मानित किया। डीन पीसी विश्वकर्मा ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि ये खिलाड़ी राजधानी से जीतकर वापस आये हैं इसलिए उनका सम्मान बहुत ही आवश्यक है। संस्था संरक्षक व सामाजिक कार्यकर्ता राजदेव यादव नेता ने युवा खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि आप लोग हमेशा इसी तरह से सफलता हासिल करते रहे। यदि किसी प्रकार की समस्या होती है तो हम जरूर आपकी टीम की मदद के लिये तत्पर रहेंगे। दीपोत्सव कार्यक्रम में खिलाड़ियों ने विशेष रुप से स्टंट दिखाकर वहां पर उपस्थित सभी दर्शकों का मनमोह लिया। कार्यक्रम में महत्वपूर्ण योगदान संस्था के कोच सोनू व ताइक्वांडो के जिलाध्यक्ष अरविंद सिंह व सचिव संजय पाल के साथ विशाल का रहा। सोशल स्टडी प्वाइंट के संस्था प्रबंधक रामसागर विश्वकर्मा ने सभी छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की मंगलकामना किया।

लाइक व सबस्क्राइब करने के लिए नीचे दर्शित लिंक को क्लिक करें

No comments