Breaking News

आबकारी विभाग की ताबड़तोड छापेमारी में भारी मात्रा में पकड़ी गई अवैध शराब





समाधान न्यूज 365 # नीरज कुमार श्रीवास्तव

आबकारी विभाग की ताबड़तोड छापेमारी में भारी मात्रा में पकड़ी गई अवैध शराब

    जौनपुर। जिला आबकारी अधिकारी द्वारा निर्गत की सूचनानुसार उत्तर प्रदेश शासन एवं आबकारी आयुक्त, उत्तर प्रदेश प्रयागराज के आदेश के क्रम में जिलाधिकारी/ पुलिस अधीक्षक, जौनपुर/संयुक्त आबकारी आयुक्त, वाराणसी जोन, वाराणसी एवं उप आबकारी आयुक्त, वाराणसी प्रभार, वाराणसी के निर्देशन में जनपद जौनपुर में चलाये जा रहे प्रवर्तन अभियान में माह सितम्बर 2021 मे जिला आबकारी अधिकारी, जौनपुर के नेतृत्व में जनपद जौनपुर के क्षेत्र-1, सदर, क्षेत्र-2 मड़ियाहूॅ, क्षेत्र-3 शाहगंज, क्षेत्र-4 केराकत, क्षेत्र-5 मछलीशहर एवं क्षेत्र-6 बदलापुर में आबकारी दुकानों का औचक निरीक्षण क्षेत्रीय आबकारी निरीक्षकों द्वारा किया गया जिसके फलस्वरूप माह सितम्बर 21 में जनपद की तहसीलों में कुल 541 छापे मारे गये जिसमें लगभग 875 लीटर अवैध शराब बरामद करते हुए कुल 21 अभियोग आबकारी अधिनियम एवं भा0द0वि0 की सुसंगत धाराओं में पंजीकृत किये गये। दुकानों पर गहन चेकिंग करते हुए तहसील मड़ियाहूॅ अन्तर्गत एक विदेशीमदिरा दुकान पर अवैध शराब, भारी मात्रा में अप्रयुक्त नये ढ़क्कन, शीशीयां आदि अवैध पदार्थ बरामद कर संवंधित अभियुक्तों के विरूद्व स्थानीय थाने में अभियोग पंजीकृत कराते हुए तत्काल प्रभाव से दुकान निलम्बित कर दिया गया। माह अक्टूबर में प्रथम सप्ताह में जनपद में कुल 97 छापे मारे गये जिसमें कुल 75 लीटर अवैध शराब के साथ आबकारी अधिनियम एवं आई0पी0सी0 की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया। 
        इस दौरान तहसील शाहगंज में अवैध शराब के साथ भारी मात्रा में अप्रयुक्त नये ढ़क्कन बरामद कर संवंधित अभियुक्त के विरूद्व कार्यवाही सम्पादित की गयी। चलाये जा रहे प्रवर्तन अभियान के क्रम में 06 अक्टूबर 2021 को जनपद के विभिन्न स्थानों पर छापे मारी की गयी जिसमें सदर तहसील में जफराबाद थानान्तर्गत कचगॉव में 22 लीटर अवैध शराब के साथ एक अभियोग पंजीकृत किया गया। तहसील मड़ियाहूॅ में औरेला, आशापुर, दूबेपुर एवं अर्जुनपुर में छापेमारी एवं चेकिंग की कार्यवाही की गयी। तहसील शाहगंज में खेतासराय थानान्तर्गत मल्हनी में छापेमारी की गयी वही तहसील केराकत में पेसारा एवं सर्की नामक स्थान पर छापेमारी की गयी। मछलीशहर में भिखारीपुर क्षेत्र में चार स्थानों पर छापेमारी कर 10 लीटर अवैध शराब के साथ एक अभियोग पंजीकृत किया गया।  इसके साथ ही जनपद के विभिन्न ईट भठ्ठों एवं अवैध शराब के संवेदनशील स्थलों पर अवैध शराब कारोबार निर्माण/परिवहन/भण्डारण एवं बिक्री इत्यादि चुनौतियों से निपटने के प्रति सूचना सम्प्रेषण हेतु जागरूक करते हुए उन्हे सतर्क एवं सावधान रहने को कहा गया तथा अवैध/नकली एवं सस्ती मदिरा से जन स्वास्थ्य को होने वाली हानि के साथ राजस्व की व्यापक क्षति के बारे में बताते हुए इस तरह की किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना मिलने पर उसे तत्काल आबकारी विभाग एवं पुलिस विभाग को अविलम्ब सूचना उपलब्ध कराने का संदेश दिया गया। जनपद में अवैध शराब के कारोबार में पूर्व में संलिप्त व्यक्तियों के विरूद्व कड़ी कार्यवाही करते हुए उनके विरूद्व आबकारी अधिनियम के अतिरिक्त आई0पी0सी0 की धाराओं में कार्यवाही के उपरान्त बड़े माफियाओं के विरूद्व न केवल गुण्डा/गैगेस्टर एक्ट में भी कार्यवाही की गयी वरन उनकी हिस्ट्रीशीट भी खोली गयी जिसके उपरान्त संवंधित व्यक्तियों की अवैध शराब से अर्जित सम्पत्तियों के विरूद्व नियमानुसार कार्यवाही करते हुए उसकी कुर्की/जब्ती की गयी। आज तहसील केराकत में छापेमारी की जा रही है जो आगे अनवरत जारी रहेगी।

लाइक व सबस्क्राइब करने के लिए नीचे दर्शित लिंक को क्लिक करें

https://www.instagram.com/srivastava9740/


No comments