शीघ्र ही बैंक खाते में आ जायेगा आवास के लाभार्थी का पैसाः डीएम
Samadhannews 365 # Niraj Kumar Srivastava
शीघ्र ही बैंक खाते में आ जायेगा आवास के लाभार्थी का पैसाः डीएम
जौनपुर। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी के लाभार्थी का पैसा शीघ्र ही उनके बैंक खाते में आ जायेगा। उन्हें किसी दलाल व बिचौलिये के पीछे दौड़ने-भागने की कोई जरूरत नहीं है। उन्होंने बताया कि द्वितीय किस्त 911 तथा तृतीय किस्त 611 लाभार्थियों को उनके स्वीकृत आवास का पैसा अवमुक्त करने हेतु शनिवार को अनुमोदन दे दिया गया है। परियोजना अधिकारी डूडा अनिल कुमार वर्मा ने बताया कि जिलाधिकारी द्वारा शनिवार को अनुमोदित द्वितीय किस्त के 911 तथा तृतीय किस्त 611 लाभार्थियों का डेटा पीएफएमएस पोर्टल पर अपलोड कराकर पैसा अवमुक्त करने हेतु सूडा लखनऊ को भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि जियोटैग के सापेक्ष अवशेष लाभार्थियों को उनके आवास की किस्ते उनके खाते में भिजवाने के लिये उनका डेटा तैयार कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पैसा प्राप्त करने के उपरान्त लाभार्थी अपना अंशदान शामिल करते हुए तुरन्त अपने आवास का निर्माण कार्य शुरू कराकर उसे निर्धारित समयावधि में पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। प्राप्त धनराशि का दुरूपयोग बिल्कुल नहीं होना चाहिये। परियोजना अधिकारी डूडा ने लाभार्थियों को सचेत करते हुए कहा कि उन्हें दलालों एवं बिचौलियों से सावधान रहने की सख्त जरूरत है। पैसे के लिये किसी के पीछे भागने अथवा किसी को आवास के नाम पर पैसे देने की आवश्यकता नहीं है, क्योंकि यह योजना पूर्णतः निःशुल्क है। इसके बावजूद यदि लाभार्थी किसी को पैसा देता है तो उसका जिम्मेदार वह स्वयं होगा। उन्होंने कहा कि यदि कोई भी व्यक्ति आवास के नाम पर दलाली करते हुए पाया गया तो उसके विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने सभी नगर पालिका परिषद एवं नगर पंचायतों के अधिशासी अधिकारियों से आग्रह किया कि वे अपनी-अपनी नगर निकायों में सक्रिय दलालों एवं बिचौलियों की गतिविधियों पर कड़ी नजर रखें। अपने स्तर से नगर निकाय में व्यापक प्रचार-प्रसार कराते हुए लाभार्थियों को सचेत भी करते रहे।
लाइक व सबस्क्राइब करने के लिए नीचे दर्शित लिंक को क्लिक करें
No comments