जिलाधिकारी श्री मनीष कुमार वर्मा ने खेलो सिकरारा कार्यक्रम का किया शुभारम्भ
समाधान न्यूज 365 # नीरज कुमार श्रीवास्तव
जिलाधिकारी श्री मनीष कुमार वर्मा ने खेलो सिकरारा कार्यक्रम का किया शुभारम्भ
खेलो सिकरारा का शुभारम्भ करते हुए जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए पढ़ाई के साथ- साथ खेलकूद भी आवश्यक है। बच्चो के अंदर असीम प्रतिभाएं छिपी रहती है। शिक्षक उन प्रतिभागियों को सही ढंग से तरासकर बाहर निकालेगे तो यही बच्चे देश दुनियां में नाम रोशन कर ढेर सारे पदक जीतकर देश का नाम रौशन करेंगे।
उक्त बातें वे शनिवार को कम्पोजिट विद्यालय डीहजहनियां में आयोजित बाल संसद नैतिक शिक्षा एवं खेलो सिकरारा कार्यक्रम के उद्घाटन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि पद से बोल रहे थे।
उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजनों से बच्चों में आपसी भाईचारा, नैतिक विकास तथा आत्मबल बढ़ता।है। बाल संसद के द्वारा उनमें लोक प्रतिनिधित्व करने की शक्ति तथा भारतीय संसद के बारे में भी ज्ञान मिलता है। जिलाधिकारी ने कहा कि पहले सरकारी स्कूलों का नाम आते ही लोगो में हीनभावना आने लगती थी पर अब ऐसा नही है। शिक्षकों ने अपने श्रम से विद्यालयों का परिवेश पूरी तरह से बदल दिया है। परिषदीय स्कूलों में बच्चों का प्रवेश कराने हेतु अब लोग सिफारिश कर रहे है। उन्होंने बीएसए डा. गोरखनाथ पटेल को निर्देशित किया कि इसी तरह अन्य ब्लाकों में भी पाठ्य सहगामी क्रियाओं का संचालन कराए। बैडमिंटन के नेशनल खिलाड़ी बाबा मौर्य व हांकी के खिलाड़ी रुद्र प्रताप सिंह को निर्देशित किया कि वे लोग बच्चो को प्रशिक्षित कर इस दिशा में आगे लाये।
प्रारम्भ में मुख्यद्वार पर विद्यालय के बाल संसद के सदस्यों द्वारा जिलाधिकारी व अध्यक्ष आकांक्षा समिति डॉ अंकिता राज का स्वागत किया। कबड्डी के मैदान में पहुंचकर गुब्बारा उड़ाकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। कबड्डी के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर कबड्डी प्रतियोगिता देखी और विजेता व उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को मेडल देकर सम्मानित किया। मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर नैतिक शिक्षा संगोष्ठी का शुभारंभ किया।
विशिष्ट अतिथि बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ गोरखनाथ पटेल ने कहा कि खेलो से नैतिक मूल्यों का विकास होता है। उन्होंने खेल शिक्षकों से कहा कि जल्द ही जिले में जनपदीय रैली का आयोजन होगा। इसलिए ब्लाक व न्याय पंचायत वार खेलो का आयोजन कर बच्चो की टीम बना ले। बीईओ राजीव यादव ने स्वागत व आभार ब्यक्त किया। छात्राओं ने वीहू नृत्य प्रस्तुत कर वाहवाही लूटी।
अध्यक्षता ग्राम प्रधान सीमा यादव व संचालन पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष सुशील उपाध्याय व गायत्री श्रीवास्तव ने संयुक्त रूप से किया।
वक्ताओं में पूर्व प्रमुख सुधाकर उपाध्याय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अमित सिंह, प्रमुख संजय सिंह के भाई धीरू सिंह, रामनाथ चौबे, डीसी एमडीएम अरुण मौर्य महामंत्री सतीश पाठक, ब्लाक अध्यक्ष मृत्युंजय सिंह, राजीव सिंह लोहिया, शिवम सिंह, राकेश सिंह, रामचन्द्र यादव, विनय सिंह, सुषमा सिंह, अमरावती देवी, मंजू पांडेय , सीमा उपाध्याय, ध्रुवा सिंह, प्रीती राय, उमा सिंह, सुरेंद्र प्रजापति, रवि मिश्रा, सन्तोष सिंह, बबिता सिंह, आशा यादव, प्रियंका यादव, दीपक यादव, मुकेश दूबे आदि प्रमुख रहे।
लाइक व सबस्क्राइब करने के लिए नीचे दर्शित लिंक को क्लिक करें
No comments