Breaking News

जौनपुर में 100 प्रतिशत हो कोरोना टीकाकरणः सीएमओ


 

samadhannews 365 # Niraj Kumar Srivastava

जौनपुर में 100 प्रतिशत हो कोरोना टीकाकरणः सीएमओ
जौनपुर। कुंवरदास सेवाश्रम पचहटियां में कोविड 19 से बचाव के लिए संगोष्ठी का आयोजन हुआ जहां मुख्य अतिथि डा. लक्ष्मी सिंह मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कोविड-19 टीकाकरण के बारे में जानकारी दिया। साथ ही बताया कि अब तक जौनपुर में लगभग 31 लाख लोगों का टीकाकरण हो चुका है। दिसंबर तक 100 प्रतिशत आंकड़ों को पार कर लेना है जिसमें जौनपुरवासियों का सहयोग अपेक्षित है। इसी क्रम में विशिष्ट अतिथि डा. एनके सिंह ने कहा कि कोविड से बचाव का मुख्य श्रोत टीकाकरण ही है जिससे बचाव संभव है। एमडीए फाइलेरिया से बचाव के बारे में ट्रेनिंग प्रोग्राम का आयोजन हुआ जहां सरिता मिश्रा ने फाइलेरिया से बचाव के बारे में बच्चों को जानकारी दिया। वहीं मुख्य वक्ता डा. राम अवध यादव पूर्व चिकित्सा अधिकारी ने भी कोविड टीकाकरण के बचाव के बारे में अपना विचार व्यक्त किया। लायंस क्लब जौनपुर गोमती के अध्यक्ष धीरज गुप्ता एवं दिनेश श्रीवास्तव ने सामूहिक कोविड टीकाकरण के कैम्प के बारे में सुझाव रखे। इस अवसर पर प्रिंसिपल आशा रानी, अखिलेश सिंह, सुधा गौतम, विरेन्द्र यादव आदि उपस्थित रहे। अन्त में डा. शकुंतला यादव ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।


लाइक व सबस्क्राइब करने के लिए नीचे दर्शित लिंक को क्लिक करें

No comments