Breaking News

शिक्षकों का दो दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न

 


samadhannews 365 # Niraj Kumar Srivastava

शिक्षकों का दो दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न

बदलापुर, जौनपुर। स्थानीय बीआरसी के सभागार में बीते 16 नवंबर से आयोजित सभी प्राथमिक व कम्पोजिट विद्यालयों के शिक्षकों का प्रशिक्षण सम्पन्न हो गया जिसमें हर विद्यालय से एक शिक्षक प्रतिशिक्षित किये गये। यह प्रशिक्षण खंड शिक्ष आधिकारी नरेन्द्रदेव मिश्र की अध्यक्षता में हुआ जिसमें कुल 112 शिक्षक भाग किये। प्रशिक्षण की देखभाल के लिये जिले से नियुक्त मेंटर राजकुमार, एआरपी राजभारत मिश्र एवं डा. राकेश पाल लगेरहे। प्रशिक्षण को सफल बनाने में डा. ज्योति मिश्र, दिवाकर दुबे, अनुराग मिश्र, विपिन तिवारी आदि लगे रहे। प्रोजेक्टर, लैपटाप का संचालन देवेंद्र यादव, रमेश मिश्र और निरमेलेंदु ने संयुक्त रूप से किया। शिक्षक संकुल तेज बहादुर यादव भी सहयोग में लगे रहे जहां तमाम शिक्षकों की उपस्थिति रही।


लाइक व सबस्क्राइब करने के लिए नीचे दर्शित लिंक को क्लिक करें

No comments