74वें वार्षिक निरंकारी सन्त समागम की तैयारियां शुरू
samadhannews 365 # Niraj Kumar Srivastava
74वें वार्षिक निरंकारी सन्त समागम की तैयारियां शुरू
जौनपुर। निरंकारी संत समागम विश्व भर के प्रभु प्रेमियों के लिए खुशियों भरा अवसर होता है जहां मानवता का अनुपम संगम देखने को मिलता है। निरंकारी मिशन आध्यात्मिक जागरूकता द्वारा सम्पूर्ण विश्व में सत्य, प्रेम एवं एकत्व के संदेश को प्रसारित कर रहा है जिसमें सभी अपनी जाति, धर्म, वर्ण, रंग, भाषा, वेशभूषा, खान-पान जैसी भिन्नताओं को भुलाकर आपसी प्रेम एवं मिलर्वतन की भावना को धारण किया जाता है। उक्त जानकारी देते हुये स्थानीय मीडिया सहायक उदय नारायण जायसवाल ने बताया कि 74वें वार्षिक निरंकारी संत समागम की तैयारियां इस वर्ष वर्चुअल रूप में पूर्ण समर्पण भाव एवं सजगता के साथ की जा रही है। इस वर्ष के समागम की तिथियां 27, 28 एवं 29 नवम्बर निर्धारित है। इस वर्ष के निरंकारी संत समागम का शीर्षक ‘विश्वास, भक्ति, आनन्द’ पर आधारित है। उक्त समागम के माध्यम से सत्गुरू माता सुदीक्षा जी महाराज का दिव्य मार्गदर्शन प्राप्त होगा।
लाइक व सबस्क्राइब करने के लिए नीचे दर्शित लिंक को क्लिक करें
No comments