Breaking News

सपा ने लालचन्द्र यादव, सै. आरिफ, प्रदीप यादव व प्रदीप शर्मा को बनाया सचिव


 

samadhannews 365 # Niraj Kumar Srivastava

सपा ने लालचन्द्र यादव, सै. आरिफ, प्रदीप यादव व प्रदीप शर्मा को बनाया सचिव
जौनपुर। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देश पर प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल की स्वीकृति पर जिलाध्यक्ष लाल बहादुर यादव ने पूर्व प्रधान लालचंद यादव, सै. आरिफ मोहम्मद, पूर्व छात्र नेता प्रदीप यादव, प्रदीप शर्मा को समाजवादी पार्टी का जिला सचिव नियुक्त किया। उनके मनोयन की खबर जैसे ही जनपदवासियों को लगी, खुशी की लहर दौड़ गयी। जगह-जगह लोग एक-दूसरे के मीठा खिलाकर बधाई देते नजर आये। वहीं सपा कार्यालय पर सभी का स्वागत करते हुये जिलाध्यक्ष लाल बहादुर यादव ने कहा कि चारों साथियों को जिस तरह से सपा की जिला संगठन में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गयी है, वह उसे जिम्मेदारी से निभाने का काम करेंगे। साथ ही 2022 में समाजवादी सरकार बनाकर इस प्रदेश में खुशहाली लाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभागेंगे। इस अवसर पर जिला महासचिव हिसामुद्दीन शाह, उपाध्यक्ष श्याम बहादुर पाल, प्रवक्ता राहुल त्रिपाठी, प्रदेश सचिव पूनम मौर्या, महावीर सिंह यादव, शिवजीत यादव, प्रदीप बागी, इरशाद मंसूरी, जेपी यादव सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

लाइक व सबस्क्राइब करने के लिए नीचे दर्शित लिंक को क्लिक करें

No comments