अनवारूल व मनोज ने 83 पैराशूट फायर बैलून उड़ाकर मनाया नेता जी का जन्मदिन
samadhannews 365 # Niraj Kumar Srivastava
अनवारूल व मनोज ने 83 पैराशूट फायर बैलून उड़ाकर मनाया नेता जी का जन्मदिन
जौनपुर। समाजवादी पार्टी के संस्थापक एवं संरक्षक मुलायम सिंह यादव का जन्मदिन सद्भावना पुल पर सद्भावना दिवस के रूप में 83 पैराशूट फायर बैलून छोड़कर मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य आयोजक अनवारूल हक पूर्व जिला उपाध्यक्ष एवं मनोज मौर्या प्रदेश सचिव युवजन सभा रहे। कार्यक्रम में नेता जी के नाम का केक काटा गया। साथ ही एक-दूसरे को खिलाकर उनकी लम्बी आयु की प्रार्थना की गयी। इस अवसर पर नगर अध्यक्ष कमालुद्दीन अंसारी, राजन यादव, दीपा सोनकर, समर बहादुर यादव एडवोकेट, प्रिंशु यादव, राम सजीवन यादव, अब्दुल्लाह कलीम, अजीज फरीदी, अंसार इदरीशी, शम्स तबरेज, उदयराज यादव, अजमत खान, शकील माज, निहाल निषाद, राजा नवाब, रूस्तम इराकी, सोनू गौतम, ज्वाला गौतम, अफजल मंसूरी, अदनान खान, सुधीर प्रजापति सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
जौनपुर। समाजवादी पार्टी के संस्थापक एवं संरक्षक मुलायम सिंह यादव का जन्मदिन सद्भावना पुल पर सद्भावना दिवस के रूप में 83 पैराशूट फायर बैलून छोड़कर मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य आयोजक अनवारूल हक पूर्व जिला उपाध्यक्ष एवं मनोज मौर्या प्रदेश सचिव युवजन सभा रहे। कार्यक्रम में नेता जी के नाम का केक काटा गया। साथ ही एक-दूसरे को खिलाकर उनकी लम्बी आयु की प्रार्थना की गयी। इस अवसर पर नगर अध्यक्ष कमालुद्दीन अंसारी, राजन यादव, दीपा सोनकर, समर बहादुर यादव एडवोकेट, प्रिंशु यादव, राम सजीवन यादव, अब्दुल्लाह कलीम, अजीज फरीदी, अंसार इदरीशी, शम्स तबरेज, उदयराज यादव, अजमत खान, शकील माज, निहाल निषाद, राजा नवाब, रूस्तम इराकी, सोनू गौतम, ज्वाला गौतम, अफजल मंसूरी, अदनान खान, सुधीर प्रजापति सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
लाइक व सबस्क्राइब करने के लिए नीचे दर्शित लिंक को क्लिक करें
No comments