हौंसलाबुलंद चोरों ने डिप्टी जेलर के घर को बनाया निशाना, लाखों की चोरी
samadhannews 365 # Niraj Kumar Srivastava
हौंसलाबुलंद चोरों ने डिप्टी जेलर के घर को बनाया निशाना, लाखों की चोरी
बहराइच जेल में तैनात हैं रीना तिवारी, परिवार संग घर लौटने पर हुई जानकारी
जौनपुर। जनपद की रहने वाली डिप्टी जेलर रीना तिवारी के घर को चोरों ने निशाना बनाया। वह बहराइच जेल में डिप्टी जेलर के पद तैनात हैं और कुछ दिन पहले जौनपुर से परिवार के साथ बहराइच गई थीं। शनिवार को वह पति उनीत तिवारी व बच्चों के साथ खुटहन थाना क्षेत्र के दौलतपुर गांव पहुंचीं तो घर का ताला टूटा देखकर दंग रह गईं। अंदर पूरा सामान बिखरा पड़ा था। उन्होंने खुटहन थाने पर पहुंचकर इसकी तहरीर दी हैं। डिप्टी जेलर रीना तिवारी के 20 वर्षीय बेटे लकी की जुलाई में कोइरीडीहा के पास सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी। इस घटना से आहत डिप्टी जेलर रीना ने अपने परिवार (पति उनीत, बेटे छोटू व साक्षी) को लेकर बहराइच चली गई थीं। घर में ताला लगा दीं थीं। जब शनिवार अपने गांव दौलतपुर पहुंची तो सभी कमरों का ताला टूटा हुआ था। घर में रखे गहने, बर्तन, कपड़े, पंखे यहां तक कि गेहूं, चावल भी उठा ले गए। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन करने में जुटी रही।
बहराइच जेल में तैनात हैं रीना तिवारी, परिवार संग घर लौटने पर हुई जानकारी
जौनपुर। जनपद की रहने वाली डिप्टी जेलर रीना तिवारी के घर को चोरों ने निशाना बनाया। वह बहराइच जेल में डिप्टी जेलर के पद तैनात हैं और कुछ दिन पहले जौनपुर से परिवार के साथ बहराइच गई थीं। शनिवार को वह पति उनीत तिवारी व बच्चों के साथ खुटहन थाना क्षेत्र के दौलतपुर गांव पहुंचीं तो घर का ताला टूटा देखकर दंग रह गईं। अंदर पूरा सामान बिखरा पड़ा था। उन्होंने खुटहन थाने पर पहुंचकर इसकी तहरीर दी हैं। डिप्टी जेलर रीना तिवारी के 20 वर्षीय बेटे लकी की जुलाई में कोइरीडीहा के पास सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी। इस घटना से आहत डिप्टी जेलर रीना ने अपने परिवार (पति उनीत, बेटे छोटू व साक्षी) को लेकर बहराइच चली गई थीं। घर में ताला लगा दीं थीं। जब शनिवार अपने गांव दौलतपुर पहुंची तो सभी कमरों का ताला टूटा हुआ था। घर में रखे गहने, बर्तन, कपड़े, पंखे यहां तक कि गेहूं, चावल भी उठा ले गए। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन करने में जुटी रही।
लाइक व सबस्क्राइब करने के लिए नीचे दर्शित लिंक को क्लिक करें
No comments