Breaking News

जौनपुर के वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ डा. हरेन्द्र देव को मिला फेलोशिप सम्मान



samadhannews 365 # Niraj Kumar Srivastava

जौनपुर के वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ डा. हरेन्द्र देव को मिला फेलोशिप सम्मान
चार दिवसीय 17वीं ऑफ एशिया पैसिफिक कांग्रेस ऑफ हाइपर टेंशन कांफ्रेंस का दिल्ली में हुआ आयोजन
    जौनपुर। दिल्ली में नेशनल कांफ्रेंस ऑफ हाईपर टेंशन सोसायटी की चार दिवसीय हाइब्रिड आयोजन में देश-विदेश के तमाम नामी-गिरामी हृदय रोग विशेषज्ञों का फिजिकल वर्चुअल जमावड़ा रहा। इस आयोजन में अन्तरराष्ट्रीय ख्यातिलब्ध डा.  आर. वैंकट रमन, डा. जॉन फर्नांडो, डा. नार सिंहन, हेनरी विल्सन सहित तमाम विशेषज्ञों ने भाग लिया। इस कांफ्रेन्स में देश-विदेश में होने वाली हाईपर टेंशन की दुश्वारियों एवं इसके प्रति सामाजिक लापरवाहियों एवं इलाज की स्थिति तथा वर्तमान में होने वाली रीसर्च के बारे में चर्चा करते हुये मंथन हुआ। उक्त आयोजन में जनपद से पहली बार जनपद के वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ डा. हरेन्द्र देव सिंह कृष्णा हार्ट केयर ने हिस्सा लिया जहां जन चेतना एवं इस रोग के प्रति ऐक्टिविस्ट की तरह जागरूकता फैलाने में अप्रतिम प्रयास के लिये फेलोशिप देकर सम्मानित किया गया। डा. सिंह को यह सम्मान दिल्ली विश्वविद्यालय के कुलपति और डा. गंगवार एवं असिंघन द्वारा प्रदान किया गया। इस बाबत डा. सिंह ने बताया कि यह उनके प्रभावी अनुभव कार्यों, सामाजिक उपक्रमों, कामों एवं उत्कर्ष सामाजिक चेतना के लिये प्रदान किया गया। साथ ही हाइपर टेंशन जैसी महामारी एवं साइलेंट किलर के प्रति गहन चर्चा के सेशन को चलाने की कार्यवाही का संचालन का अवसर दिया। उन्होंने बताया कि हममें से आधे लोगों को पता ही नहीं है कि हमें हाइपर टेंशन है और एक तिहाई लोग जो जानते हैं, उनको हाइपर टेंशन है। उनका ब्लड प्रेशर सामान्य नहीं है। ब्लड प्रेसर के प्रति सजगता जागरूकताएं ही इससे होने वाली दुश्वारियों से बचा सकती है। डा. सिंह ने बताया कि आज हार्ट अटैक, ब्रेन स्ट्रोक, किडनी फेल्यर, ब्लायंड्नेस की घटनाओं को रोका जा सकता है। इसका मूल मंत्र है आप अपना ब्लड प्रेशर नियंत्रित रखें और खुद सतर्क रहें। जागरूकता आपको अपंग, लाचार एवं आर्थिक संकट से बचाकर स्वस्थ बनाकर बेहतर जिंदगी दे सकती है।

लाइक व सबस्क्राइब करने के लिए नीचे दर्शित लिंक को क्लिक करें

No comments