Breaking News

तीन दिवसीय रामकथा व यज्ञ की हुई पूर्णाहुति


 

samadhannews 365 # Niraj Kumar Srivastava

तीन दिवसीय रामकथा व यज्ञ की हुई पूर्णाहुति
संघर्षों में जो तपता है, वही निखरता हैः रामजी
बरसठी, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के बबुरी गांव स्थित राधाकृष्ण मंदिर पर आयोजित तीन दिवसीय राम कथा व यज्ञ का समापन हो गया। समापन अवसर पर स्वामी रामजी किंकर महाराज ने कहा कि संघर्षों के समय जो तप जाता है, वही निखर जाता है। जिस प्रकार सोने की गुणवत्ता को परखने उसे भी आग पर तपाया जाता है, उसी प्रकार मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम का जीवन भी संघर्षों से भरा रहा है। अतः मानव जीवन में दुख आने पर कभी विचलित न होना व सुख आने पर अंहकार मत करना यही रामकथा का उद्देश्य है। आयोजित तीन दिवसीय यज्ञ में यज्ञाचार्य रामजी किंकर महाराज व विद्वान उदयराज मिश्रा के सान्निध्य में संपन्न हुआ। इस अवसर पर लालजी यादव, सत्य नारायण यादव, लालमनि यादव, ग्राम प्रधानपति भुआल विश्वकर्मा, कंशराज, अरुण मास्टर, संतोष, लाले यादव, अनिल, सुनील, राजकुमार, शंकर, अजय, श्रीप्रकाश, राम प्रकाश, सुरेश, सुनील, दिनेश आदि उपस्थित रहे।

लाइक व सबस्क्राइब करने के लिए नीचे दर्शित लिंक को क्लिक करें

No comments