Breaking News

टीडी कालेज के नवागत प्राचार्य ने ली छात्र-छात्राओं की क्लास


 

samadhannews 365 # Niraj Kumar Srivastava

टीडी कालेज के नवागत प्राचार्य ने ली छात्र-छात्राओं की क्लास
जौनपुर। नगर के टीडीपीजी कालेज में नवागत प्राचार्य प्रो. आलोक सिंह पालीटिकल साइंस की स्वयं क्लास ली। इस दौरान बिना ड्रेस कोड के कक्षा में बैठे छात्र-छात्राओं को उन्होंने कक्षा से बाहर जाने का निर्देश दिया। मालूम हो कि प्राचार्य पद पर तैनात होने के तुरन्त बाद से ही वह संस्था को बेहतर बनाने के लिए जुट गए हैं। इसी क्रम में पठन-पाठन को लेकर उन्होंने सभी विषयों के अध्यक्षों की बलरामपुर हाल में बैठक लिया जहां रजिस्टर मेंटेन, क्लासेस और टाइम टेबल को लेकर विस्तार से चर्चा किया। साथ ही कहा कि हम बेहतर परिणाम देना चाहते हैं। संस्था को बेहतर बनाने के लिए हम जो कुछ भी कर सकते हैं, करेंगे। आपस में किसी प्रकार का प्रतिष्ठा न बनायें तथा संस्था को बेहतर करने के हित में एकजुट होकर कार्य करें। ड्रेस कोड को लेकर दिशा निर्देश जारी करते हुये उन्होंने कहा कि सभी छात्र सफेद शर्ट और छात्राएं सफेद सूट पहनकर ही महाविद्यालय में प्रवेश करें। प्रवेश के समय उनके पास पहचान पत्र या मूल रसीद लाना अनिवार्य है। कालेज परिसर में गमछा का प्रयोग तथा पान, गुटखा, दोहरा आदि का प्रयोग पूर्णतया वर्जित है। साथ ही वाहन स्टैंड पर ही अपनी साइकिल, मोटरसाइलि आदि जमा करेंगे। परिसर में मिलने पर दंडात्मक कार्यवाही की जायेगी।

लाइक व सबस्क्राइब करने के लिए नीचे दर्शित लिंक को क्लिक करें

No comments